पटना समेत छह जिलों में खुलेंगे कैरियर क्लब

बच्चे पढ़ाई के साथ ले सकेंगे कैरियर संबंधी जानकारी पटना : अब स्कूल में बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ कैरियर संबंधी जानकारी भी ले सकेंगे. इसके लिए पटना समेत छह जिलों में कैरियर क्लब की सुविधा प्रदान की जायेगी. इसकी शुरुआत बुधवार को पटना जिले से की जायेगी. शास्त्रीनगर गर्ल्स हाइस्कूल में बुधवार को जिला पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 6:29 AM
बच्चे पढ़ाई के साथ ले सकेंगे कैरियर संबंधी जानकारी
पटना : अब स्कूल में बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ कैरियर संबंधी जानकारी भी ले सकेंगे. इसके लिए पटना समेत छह जिलों में कैरियर क्लब की सुविधा प्रदान की जायेगी. इसकी शुरुआत बुधवार को पटना जिले से की जायेगी. शास्त्रीनगर गर्ल्स हाइस्कूल में बुधवार को जिला पदाधिकारी द्वारा कैरियर क्लब का शुभारंभ किया जायेगा.
मई में शिक्षकों को दी गयी थी ट्रेनिंग : कैरियर क्लब के लिए बीते मई माह में छह जिलों के लगभग सौ स्कूल के शिक्षकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है. इसमें बच्चों को रोजगार के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी जायेगी.
आइटी के शिक्षक जहां बच्चों को इंटरनेट से जोड़ने का काम करेंगे. वहीं, अंगरेजी के शिक्षक बच्चों को कम्यूनेटिव इंगलिश की तैयारी करायेंगे. इसके लिए बच्चों को अलग से क्लास करने की जरूरत नहीं, बल्कि उनके पाठयक्रमों में इसे शामिल किया जाना है. वहीं, बच्चों को लाइफ स्किल सिखाने के साथ ही कैरियर काउंसेलिंग की जायेगी.
छह जिलों के 100 स्कूलों में पाॅयलेट प्रोजेक्ट के रूप में कैरियर क्लब की शुरुआत की जा रही है. इनमें वैशाली, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, दरभंगा समेत पटना जिले के 16 से 20 हाइस्कूलों में कैरियर क्लब की शुरुआत की जानी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि इसमें कैरियर काउंसेलर व आइटी शिक्षक बच्चों को लाइफ स्किल व कैरियर संबंधी जानकारी देंगे. इससे बच्चों को काफी सहूलियत मिलेगी. उन्हें विभिन्न संकायों के बेस्ट कोर्स के बारे में न केवल जानकारी दी जायेगी, बल्कि कैरियर से जुड़े विकल्पों के बारे में भी बताया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version