आरा-पटना के बीच एक नयी मेमू ट्रेन शरू
आरा : सोमवार से भोजपुर में नयी मेमू ट्रेन की शुरुआत हो गयी. इससे यात्रियों को मेमू के रूप में एक नयी शटल से आवागमन करने में आसानी होगी. आरा से पटना के बीच नयी मेमू ट्रेन का उद्घाटन रेल मंत्री सुरेश प्रभु एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने दिल्ली से वीडियाे काॅन्फ्रेंसिंग के […]
आरा : सोमवार से भोजपुर में नयी मेमू ट्रेन की शुरुआत हो गयी. इससे यात्रियों को मेमू के रूप में एक नयी शटल से आवागमन करने में आसानी होगी. आरा से पटना के बीच नयी मेमू ट्रेन का उद्घाटन रेल मंत्री सुरेश प्रभु एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने दिल्ली से वीडियाे काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखा कर किया.
वहीं तीन बज कर आठ मिनट पर आरा में भी स्थानीय सांसद आरके सिंह, डीआरएम एके झा, स्थानीय विधायक अनवर आलम एवं जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने हरी झंडी दिखायी और दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार 63213 नयी मेमू ट्रेन आरा रेलवे स्टेशन से सैकड़ों यात्रियों को लेकर पटना की ओर रवाना हुई. नयी ट्रेन के खुलने से आरा -पटना सफर करनेवाले यात्रियों में काफी खुशी देखी गयी. उद्घाटन के अवसर पर आरा रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित समारोह के दौरान सांसद आरके सिंह ने कहा कि भोजपुर के लिए सबसे बड़ी सौगात है.
सांसद ने बताया कि 7:25 मिनट के बाद समय मांगा गया था, लेकिन अन्य ट्रेनों के परिचालन के समय को देखते हुए मेमू ट्रेन सुबह 7:05 पर आरा से खुलेगी और 8:35 मिनट पर पटना जंकशन पहुंचायेगी. उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर आरपीएफ के कमांडेंट, स्टेशन प्रबंधक एसएन पाठक समेत अन्य लोग उपस्थित थे.