15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पटना में जीवी मॉल बन गया रणक्षेत्र, बाउंसर को पीटा, शीशे फोड़े

पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड चौराहे पर स्थित जीवी मॉल में मंगलवार की शाम जम कर बवाल हुआ. इस दौरान युवकों के ग्रुप ने मॉल के बाउंसर सन्नी की पिटाई कर दी और सीढ़ी से उतरने के क्रम में कई जगहों पर शीशा भी फोड़ दिया. युवकों व बाउंसर के बीच भिड़ंत हुई […]

पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड चौराहे पर स्थित जीवी मॉल में मंगलवार की शाम जम कर बवाल हुआ. इस दौरान युवकों के ग्रुप ने मॉल के बाउंसर सन्नी की पिटाई कर दी और सीढ़ी से उतरने के क्रम में कई जगहों पर शीशा भी फोड़ दिया. युवकों व बाउंसर के बीच भिड़ंत हुई और पांचवें तल्ले से लेकर ग्राउंड फ्लोर तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा. हालांकि मारपीट करनेवाले युवक अपनी बाइक को छोड़ कर वहां से फरार हो गये, लेकिन पुलिस ने शक के आधार पर आधा दर्जन युवकों को पकड़ा है. हालांकि ये घटना में शामिल होने से इनकार कर रहे थे.

युवकों के ग्रुप किंग्स ऑफ पटना ने जीवी मॉल के पांचवें तल्ले पर स्थित हैंगओवर रेस्टोरेंट में बिंदास पार्टी नाइट आयोजित की थी. इस दौरान उन लोगों ने पास जारी किया था. उस पास को दिखाने के बाद ही अंदर आने की अनुमति थी. गेट पर चार बाउंसर युवकों के पास को देख कर अंदर जाने की इजाजत दे रहे थे. यह कार्यक्रम मंगलवार को चार बजे शाम में शुरू हुआ और छह बजे करीब तीन दर्जन युवक वहां पहुंचे और जबरन बिना पास के अंदर घुसना चाह रहे थे. इस पर बाउंसर सन्नी ने रोक दिया, तो फिर सभी युवकों ने पिटाई के बाद हंगामा किया .
घटना के बाद बोरिंग रोड चौराहे की ओर युवक भागे
कोचिंग के शीशे फोड़ने को लेकर कोचिंग संस्थान के कर्मचारी भी बाहर निकल गये और युवकों को पीटने लगे. मारपीट का यह नजारा पांचवें तल्ले से लेकर ग्राउंड फ्लोर तक चला. हालांकि सभी लोग एक जगह जुटते, इसके पूर्व ही सभी युवक मॉल से बाहर निकले और बोरिंग रोड चौराहे की ओर भाग गये. घटना की जानकारी मिलते ही श्रीकृष्णापुरी पुलिस पहुंची और फिर शक के आधार पर आधा दर्जन युवकों को पकड़ा. उन सभी की घटना में संलिप्तता के संबंध में सत्यापन किया जा रहा है. बाउंसर रोशन सिंह ने बताया कि ऑर्गेनाइज करनेवाले व कुछ युवकों के बीच इंट्री को लेकर विवाद हुआ और मारपीट हुई. एक बाउंसर रोकने गया, तो उनके साथ भी मारपीट की. इसमें वह घायल हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें