इस तरह उन्होंने तीन मतों से जीत हासिल की. उपाध्यक्ष पद के लिए बिहटा से परेव की ज्योति सोनी को जीत मिली. मुकेश कुमार को 21 वोट से हराया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम एसके अग्रवाल ने दोनों को प्रमाण पत्र सौंप कर निर्वाचित घोषित किया.
Advertisement
RJD समर्थित सुनीता को हराकर JDU की अंजू बनीं जिप अध्यक्ष
पटना : संपतचक की जदयू समर्थित जिला पर्षद सदस्य अंजू देवी के लिए भाजपा समर्थित पार्षद खेवनहार बने. वह तीन मतों से जिला पर्षद अध्यक्ष चुन ली गयी हैं. हालांकि चुनाव पार्टी के आधार पर नहीं हुआ, लेकिन भीतरखाने चार भाजपा समर्थक पार्षदों ने अंजू देवी को वोट दिया, जिससे वे की जीत का मार्ग […]
पटना : संपतचक की जदयू समर्थित जिला पर्षद सदस्य अंजू देवी के लिए भाजपा समर्थित पार्षद खेवनहार बने. वह तीन मतों से जिला पर्षद अध्यक्ष चुन ली गयी हैं. हालांकि चुनाव पार्टी के आधार पर नहीं हुआ, लेकिन भीतरखाने चार भाजपा समर्थक पार्षदों ने अंजू देवी को वोट दिया, जिससे वे की जीत का मार्ग प्रशस्त हो गया. समाहरणालय सभागार में संपन्न हुए चुनाव में 45 सदस्यीय जिला पर्षद में अंजू देवी ने 24 वोट हासिल किया और उनकी प्रतिद्वंद्वी सुनीता देवी को 21 वोट मिले.
बधाई देने भी पहुंचे भाजपा नेता : सोमवार रात तक पत्ते नहीं खोलने वाले भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने मंगलवार को अंजू के पक्ष में मतदान किया. इस दौरान कई भाजपा नेताओं ने यह स्वीकार भी किया कि उन्हें पार्टी स्तर से कोई भी निर्देश नहीं मिला, इसलिए उन्होंने अंजू को वोट किया. भाजपा नेताओं में फतुहा पार्षद सुधीर यादव, बख्तियारपुर पार्षद अनिल कुमार, फतेहपुर पार्षद अनिता देवी के अलावा बाढ़ के पार्षद विजय शंकर व एक अन्य भी शामिल थे.
ज्योति सोनी 21 वोटों से रही आगे, बनी उपाध्यक्ष : इधर बिहटा की जिप सदस्य ज्योति सोनी बड़े मार्जिन से अपने प्रतिद्वंद्वी मुकेश कुमार को हराया और 21 वोटों के भारी भरकम अंतर से जीत हासिल की.
यह पार्टी आधार पर चुनाव नहीं हुआ था, इस कारण हमें पार्टी स्तर से कोई निर्देश नहीं मिला था. हमने अपने विवेक के आधार पर योग्य उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया है.
सुधीर कुमार यादव, जिप सदस्य, फतुहा सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement