243 बोतल शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
पटना : पटना जिला रेलवे पुलिस ने पांच रेलवे स्टेशनों पर छापेमारी के दौरान 243 बोतल शराब बरामद किया है. इसमें अंगरेजी व देसी शराब मौजूद है. साथ ही तीन लोगों को भी पकड़ा गया है. आरा जीआरपी ने डाउन मुगलसराय-पटना पैसेंजर से लावारिश हालत में 20 बोतल (एक बोतल हाफ व चार फूटे हुये […]
पटना : पटना जिला रेलवे पुलिस ने पांच रेलवे स्टेशनों पर छापेमारी के दौरान 243 बोतल शराब बरामद किया है. इसमें अंगरेजी व देसी शराब मौजूद है. साथ ही तीन लोगों को भी पकड़ा गया है. आरा जीआरपी ने डाउन मुगलसराय-पटना पैसेंजर से लावारिश हालत में 20 बोतल (एक बोतल हाफ व चार फूटे हुये बड़ा बोतल) अंगरेजी शराब बरामद किया है.
बक्सर रेलवे पुलिस ने मुगलसराय-पटना पैसेंजर ट्रेन से उतर कर जा रहे मनोज कुमार रावत को 24 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. फतुहा रेलवे पुलिस ने टाटा-दानापुर सुपर एक्सप्रेस से लावारिश हालत में 12 बड़ा बोतल शराब बरामद किया है. हाफ बोतल, एक क्वाटर बोतल समेत कुल 14 बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया है.
गया रेलवे पुलिस ने जनशताब्दी एक्सप्रेस से मिंटू कुमार, निवासी वैशाली, रंजीत कुमार अरवल को 89 बड़ा बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है. सासाराम रेलवे पुलिस ने बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन से उतर कर करौंदिया रेलवे स्टेशन जा रही फुलमतिया कुवंर को 8 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है.