गांव की सरकार : कहीं हुए निर्विरोध, तो कहीं पड़े वोट

पटना: पटना सदर प्रखंड की बाकी बची चार पंचायतों में से तीन पंचायतों में उपमुखिया और उपसरपंच का चुनाव संपन्न हो गया. मंगलवार को जिला पर्षद सदस्यों के लिए होनेवाले चुनाव के कारण तीन पंचायतों में बुधवार को चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई. सबसे पहले गर्ल्स हाइस्कूल, बांकीपुर में फतेहपुर फिर सोनावां और अंत में पुनाडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2016 8:05 AM
पटना: पटना सदर प्रखंड की बाकी बची चार पंचायतों में से तीन पंचायतों में उपमुखिया और उपसरपंच का चुनाव संपन्न हो गया. मंगलवार को जिला पर्षद सदस्यों के लिए होनेवाले चुनाव के कारण तीन पंचायतों में बुधवार को चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई. सबसे पहले गर्ल्स हाइस्कूल, बांकीपुर में फतेहपुर फिर सोनावां और अंत में पुनाडीह पंचायत का चुनाव हुआ.

पटना सदर प्रखंड के बीडीओ राजीव रंजन और पंचायती राज पदाधिकारी दुर्गादत्त झा की अगुवाई में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ. गर्ल्स हाइस्कूल में सुबह साढ़े दस से साढ़े बारह बजे तक फतेहपुर का चुनाव हुआ, जिसमें संजीव शुक्ल निर्विरोध उपमुखिया चुने गये और मालती देवी दो मतों से उपसरपंच निर्वाचित हुईं. दिन में 12:45 से 2:45 बजे के बीच सोनावां पंचायत के लिए हुए चुनाव में सृजनिया देवी उपमुखिया और सुभाष नाथ उपसरपंच चुने गये. वहीं, पुनाडीह पंचायत के जनप्रतिनिधियों का चुनाव 3 बजे से 5 बजे के बीच आयोजित हुआ, जिसमें अशाेक कुमार यादव उपमुखिया और अजय सिंह उपसरपंच चुने गये. अब गुरुवार को सबलपुर पंचायत के उपमुखिया और उपसरपंच का चुनाव होगा.

पंचायती राज पदाधिकारी दुर्गादत्त झा ने बताया कि सुबह साढ़े दस से साढ़े बारह बजे के बीच सबलपुर पंचायत का चुनाव संपन्न होगा.

Next Article

Exit mobile version