पटना-कोटा-पटना एक्स का भदौरा स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव

पटना. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे ने 10 जुलाई से गाड़ी संख्या 13237/38 और 11 जुलाई से 13239/40 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस का भदौरा स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया है. ... 10 जुलाई से गाड़ी संख्या 13237 और 11 जुलाई से गाड़ी संख्या 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस भदौरा स्टेशन 13.58 बजे पहुंच कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2016 8:07 AM
पटना. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे ने 10 जुलाई से गाड़ी संख्या 13237/38 और 11 जुलाई से 13239/40 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस का भदौरा स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया है.

10 जुलाई से गाड़ी संख्या 13237 और 11 जुलाई से गाड़ी संख्या 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस भदौरा स्टेशन 13.58 बजे पहुंच कर 14.00 बजे प्रस्थान करेगी. इसी तरह, 10 जुलाई से गाड़ी संख्या 13238 और 11 जुलाई से गाड़ी संख्या 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस भदौरा स्टेशन 14.25 बजे पहुंच कर 14.27 बजे प्रस्थान करेगी. इधर बिहार दैनिक यात्री संघ के महामंत्री बीएन सहाय ने हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस का दानापुर में ठहराव की मांग की है.