Loading election data...

मोतिहारी सामूहिक दुष्कर्म मामला : राष्ट्रीय महिला अायोग ने PMO से साझा की रिपोर्ट

नयी दिल्ली : बिहारके पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में 21 साल की एक लड़की के साथहुए कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में राष्ट्रीय महिला आयोगने बुधवार को अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से साझा की है. माना जा रहा है कि आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पीड़िता का वैसा टेस्ट भी किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2016 8:44 AM

नयी दिल्ली : बिहारके पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में 21 साल की एक लड़की के साथहुए कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में राष्ट्रीय महिला आयोगने बुधवार को अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से साझा की है. माना जा रहा है कि आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पीड़िता का वैसा टेस्ट भी किया गया जिस पर सुप्रीम कोर्टने प्रतिबंध लगाया हुअा है.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिहार पुलिस प्रशासन को लेकर अपनी चिंता के बारे में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने का समय भी मांगा है. हालांकि आयोग की अध्यक्ष ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसमें कथित पीड़िता का सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित एक टेस्ट लिये जाने की बात कही गयी है जो उसकी निजता का उल्लंघन है.

सूत्रों का दावा है कि रिपोर्ट में डॉक्टरों की भूमिका पर सवाल उठाये गये हैं. आराेप लगाया गया है कि डॉक्टर जांच रिपोर्ट में छेड़छाड़ कर दुष्कर्म के मामले को नजरअंदाज कर देते हैं. आपको बता दें कि आयोग ने इस दुष्कर्म मामले में जांच शुरू की थी. इस सिलसिले में आयोग के एक सदस्य ने मोतिहारी का दौरा किया था और दुष्कर्म पीड़िता से अस्पताल में जाकर मुलाकात भी की थी.

वहीं बिहार से दो केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा ने पिछले हफ्ते पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की थी और इस घटना की तुलना 16 दिसंबरको हुए सामूहिक दुष्कर्म कांड से की थी.

Next Article

Exit mobile version