Bihar : व्हाट्सएप पर भेजिए फोटो, Dy CM तेजस्वी बनवा देंगे सड़क

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रदेश में सड़कों की गुणवता को लेकर काफी चिंतित है. तेजस्वी यादव ने सड़कों की समस्या के समाधान के लिए एक नयी पहल की शुरूआत की है.इस समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिएउपमुख्यमंत्री ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इस नये सुविधा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2016 1:07 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रदेश में सड़कों की गुणवता को लेकर काफी चिंतित है. तेजस्वी यादव ने सड़कों की समस्या के समाधान के लिए एक नयी पहल की शुरूआत की है.इस समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिएउपमुख्यमंत्री ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इस नये सुविधा के तहत व्हाट्सएप नंबर 9470001346 पर जुड़कर बदहाल सड़कों की तस्वीर भेजी जा सकती है.

भेजी गयी सूचना के आधार पर शिकायत दर्ज की जाएगी. जिसके बाद पथ निर्माण विभाग संज्ञान लेगा. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अगर अधिकारी सड़क की समस्या को दूर नहीं करेंगे तो उन पर जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी. ऐसा होने से हर स्तर पर पारदर्शिता कायमरहेगीऔर राज्यवासियों को अच्छी सड़कों की सुविधा निरंतर बनाये रखने में सुविधा होगी.

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पहले लोग जब सड़कों से जुड़ी शिकायतें करते थे तो इंजीनियरों को बताया जाता था और उनकी रिपोर्ट को ही मान लिया जाता था. कई बार ऐसा होता था कि सड़क ठीक ही नहीं हुई. अब विभाग के पास सड़क की फोटो उपलब्ध होगी तो उसे ठीक करवाने में आसानी होगी.

Next Article

Exit mobile version