पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता और सांसद अरुण कुमार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने डॉ. अरुण कुमार को अध्यक्ष पद से हटा दिया है. आज नयी दिल्ली में अपने समर्थकों के साथ बैठक के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने यह फैसला लिया. मीडिया रिपोर्ट्स और पार्टी सूत्रों की मानें तो अंदर ही अंदर दोनों नेताओं के बीच शीतयुद्ध जारी था. पार्टी के अंदर मनमुटाव की खबरें आ रही थीं. उपेंद्र कुशवाहा द्वारा लिये गये इस फैसले को उसी मनमुटाव के परिणाम के तौर पर देखा जा रहा है.
पार्टी की प्रदेश कमेटी भंग
डॉ. अरुण कुमार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे और वह जहानाबाद सीट से रालोसपा के सांसद भी हैं. बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में दोनों नेताओं के बीच मनमुटाव सार्वजनिक तौर पर भी देखने में आया था. उपेंद्र कुशवाहा ने अरुण कुमार को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के बाद पार्टी की प्रदेश इकाई को भी भंग कर दिया है.
दोनों नेताओं के कार्यकर्ताओं में आपसी विवाद
बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से बहुत जल्द बड़ा फैसला लिया जाना है. यह भी जानकारी मिली है कि अरुण कुमार और कुशवाहा के समर्थक पार्टी के स्थानीय नेता आपस में उलझते भी रहते हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश स्तर पर पार्टी के अंदर काफी समस्या होने के साथ आपसी तालमेल नहीं था. विधानसभा में टिकट बटवारे के समय से ही पार्टी के अंदर काफी खींचतान मची हुई थी. अरुण कुमार उपेंद्र कुशवाहा से जुड़ने से पहले जदयू और लोजपा में भी रह चुके हैं.