16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉपर घोटाले में रूबी राय की गिरफ्तारी पर राजनीति तेज, मांझी ने किया विरोध

पटना : बिहार में हुए चर्चित इंटर टॉपर घोटाले मामले में आर्ट्स की टॉपर रूबी राय की गिरफ्तारी को लेकर सियासत तेज हो गयी है. हाल में रूबी राय की गिरफ्तारी के विरोध में मानवाधिकार आयोग में भी गुहार लगायी गयी है. अब पूर्व मुख्यमंत्री और हम के नेता जीतन राम मांझी ने रूबी के […]

पटना : बिहार में हुए चर्चित इंटर टॉपर घोटाले मामले में आर्ट्स की टॉपर रूबी राय की गिरफ्तारी को लेकर सियासत तेज हो गयी है. हाल में रूबी राय की गिरफ्तारी के विरोध में मानवाधिकार आयोग में भी गुहार लगायी गयी है. अब पूर्व मुख्यमंत्री और हम के नेता जीतन राम मांझी ने रूबी के विरोध में गुरुवार को धरना दिया. जीतन राम मांझी ने कहा कि टॉपर घोटाले में छात्रों की कोई गलती नहीं है. पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार करना पूरी तरह गलत है. मांझी ने यह भी कहा कि रूबी राय को जितना जल्दी हो सके रिहा किया जाये.

बिहार सरकार पर जम कर बरसे मांझी

जीतन राम मांझी ने कहा कि लोगों को बरगलाने के लिये सरकार ऐसा कर रही है. बिहार सरकार आखिर घोटालेबाजों की जगह नाबालिग और मासूम बच्चों को गिरफ्तार कर क्या जताना चाहती है. मांझी ने इशारों-इशारों में पकड़े गये घोटालेबाजों से और लोगों के संबंधों के जांच की बात कही. मांझी ने बिहार सरकार से असली घोटालेबाजों को पकड़ने की मांग की. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी हाजीपुर में बयान देकर कहा है कि इसमें छात्रों की कोई गलती नहीं है.

इंटर आर्ट्स टॉपर मामले में गिरफ्तार है रूबी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में घोटाले का पर्दाफाश रूबी की वजह से ही हुआ था. एक निजी चैनल को दिये साक्षात्कार में रूबी आसान से सवालों का जवाब नहीं दे पायी थी. उसने पॉलिटिकल साइंस को प्रोडिकल साइंस कहा था. निजी चैनल द्वारा समाचार को प्रमुखता से दिखाये जाने के बाद सरकार हरकत में आयी और उसने एक एसआईटी का गठन किया. बोर्ड घोटाला मामले में अबतक रूबी राय सहित दर्जनों लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें