नीतीश कुमार पहले कांग्रेस शासित राज्यों में लागू करायें शराबबंदी – मोदी
पटना:बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार परशराबबंदीके मसले पर जमकर निशाना साधाहै. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार पूरेबिहार के गांवों में शराब का दरिया बहा रहे थेतबउन्हें पता नहीं था कि समाजवाद में शराबखोरी के लिये कोई जगह नहीं है. यह बात उन्हें 64 साल की […]
पटना:बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार परशराबबंदीके मसले पर जमकर निशाना साधाहै. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार पूरेबिहार के गांवों में शराब का दरिया बहा रहे थेतबउन्हें पता नहीं था कि समाजवाद में शराबखोरी के लिये कोई जगह नहीं है. यह बात उन्हें 64 साल की उम्र में समझ आयी कि शराबबंदी असली समाजवाद है. नीतीश कुमार का कांग्रेस से गठबंधन है. सोनिया गांधी उनकी इफ्तार पार्टी में आती हैं. संबंधों का लाभ उठाकर नीतीश कुमार पहले कांग्रेस के शासन वाले छह राज्यों में पूर्ण शराबबंदी लागू करायें.
कांग्रेस शासित राज्यों में खूब बिकती है शराब
सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस शासित राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में धड़ल्ले से शराब बिक रही है. कर्नाटक, मेघालय और मिजोरम की कांग्रेस सरकारों ने भीशराबबंदीको लागू नहीं किया है. सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों के अलावा पूरे देश में शराबबंदी की चिंता करने वाले नीतीश कुमार को कांग्रेस और वामपंथी सरकारों से पहले शराबबंदी की अपील करनी चाहिए.
नीतीश के मित्रों पर भी साधा निशाना
सुशील मोदी ने कहा कि वे अपने मित्र केजरीवाल की सरकार से दिल्ली में भी शराबबंदी नहीं लागू करा पाये. नीतीश कुमार की पार्टी ने केरल में वामदलों का साथ दिया था. सत्ता में आने के बाद वामपंथी सरकार चरणबद्ध तरीके से पूर्ण शराबबंदी लागू करने के चुनावी वादे से पीछे हट गई और अब शराब नहीं पीने के लिए लोगों को प्रेरित करने की बात करने लगी.