उचक्कों ने महिला से बीस हजार छीने
मनेर : थाना क्षेत्र के चर्चपर के नजदीक गुरुवार की देापहर को बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से बीस हजार रुपये की निकासी कर अपने घर लौट रही महिला सेे बाइक सवार उचक्कों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया. बैग छीनने के दौरान उचक्कों व महिला के बीच कुछ देर तक खींचातानी भी हुई, […]
मनेर : थाना क्षेत्र के चर्चपर के नजदीक गुरुवार की देापहर को बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से बीस हजार रुपये की निकासी कर अपने घर लौट रही महिला सेे बाइक सवार उचक्कों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया.
बैग छीनने के दौरान उचक्कों व महिला के बीच कुछ देर तक खींचातानी भी हुई, लेकिन मौके पर मौजूद लोग इस घटना को दर्शक के रूप में बन कर देखते रहे. जब महिला ने हल्ला किया , तो लोग जुटे.
जानकारी के अनुसार किता चौहत्तर पश्चिमी पंचायत के हल्दीछपरा गांव निवासी जितेंद्र कुमार की पैंतीस वर्षीया पत्नी आशा देवी दोपहर को बैंक आफ इंडिया की शाखा से बीस हजार की निकासी कर घर आने के लिए पैदल ही पड़ावपर ऑटो पकड़ने जा रही थीं. इसी बीच घात लगाये बाइक पर दो सवार उचक्के पीछा करते हुए रुपयों से भरा बैग छीन लिया.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बता दें कि मनेर दो महीने पहले दरगाह के नजदीक बैंक आफ इंडिया, एसबीआइ ब्रांच के पास भी इस गिरोह द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है.