हम जैसे पहले थे, आज भी वैसे हैं : लालू प्रसाद
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि हम जैसे पहले थे, आज भी वैसे ही हैं. वे एक निजी चैनल पर अपनी बात रख रहे थे. उन्होंने कहा कि आपको चाहे यह बड़ी व विचित्र बात लगे पर हमने ना तो अपना अतीत भूला और ना ही अपना जीवनशैली बदला. मेरा रहन- […]
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि हम जैसे पहले थे, आज भी वैसे ही हैं. वे एक निजी चैनल पर अपनी बात रख रहे थे. उन्होंने कहा कि आपको चाहे यह बड़ी व विचित्र बात लगे पर हमने ना तो अपना अतीत भूला और ना ही अपना जीवनशैली बदला. मेरा रहन- सहन, भोजन, भाषा आज भी वैसा ही सादा है, जैसे पहले हुआ करता था. मेरा मानना है जीवन जितना सादा और साधारण होगा, विचार उतने ही संयमित, सटीक और सक्षम होंगे.
जितना हम ज़मीनी लोगों से जुड़ेंगे उतने ही हम ज़मीनी यथार्थ से परिचित रहेंगे. दूसरी ओर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा दावत-ए- इफ्तार को लालू प्रसाद ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि सही मकसद से दवत ए इफ्तार का आयोजन सही है, लेकिन मुंह में राम बगल में छूरी वाली बात नहीं होना चाहिए. वे भाजपा द्वारा दावत-ए-इफ्तार के आयोजन संबंधी प्रश्न का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा भी अब इफ्तार देना सिख रही है.
प्रसाद ने कहा कि यह मेरा निजी अनुभव है जब तक गरीब- गुरबा का प्रेम, समर्थन और आशीर्वाद आपके साथ है, तब तक दुनिया की कोई भी ताकत आपको पराजित नहीं कर सकती. इसलिए कभी भी किसी गरीब और जरूरतमंद को दुःख नहीं पहुंचाना चाहिए. भला करोगे तो भला पाओगे.