एचआइवी-एड्स के 8 एनजीओ का कांट्रेक्ट समाप्त होगा
पटना : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति (बीसैक्स) के साथ काम करनेवाले 8 स्वयंसेवी संगठनों का कार्य मानकों पर सही नहीं किया गया है. नाको की टीम द्वारा किये गये जांच रिपोर्ट में इन स्वयं सेवी संगठनों से आगे का काम छीन जायेगा. साथ ही उनकी जांच करायी जायेगी. रिपोर्ट बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति […]
पटना : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति (बीसैक्स) के साथ काम करनेवाले 8 स्वयंसेवी संगठनों का कार्य मानकों पर सही नहीं किया गया है. नाको की टीम द्वारा किये गये जांच रिपोर्ट में इन स्वयं सेवी संगठनों से आगे का काम छीन जायेगा. साथ ही उनकी जांच करायी जायेगी.
रिपोर्ट बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक जीतेंद्र श्रीवास्तव को मिल चुकी है. अब उनके द्वारा आगे की कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है. राज्य में एचआइवी-एड्स क्षेत्र में काम करनेवाले स्वयंसेवी संगठनों की जांच नाको के पैमाने पर इस माह कराया गया है.
सूत्रों की माने तो कैमूर जिला में काम करनेवाली स्वयं सेवी संस्था गांधी कुष्ठ निवारण प्रतिष्ठान, किशनगंज में काम करने वाली संस्था कोसी अंचल समग्र विकास एवं कल्याण परिषद, कटिहार की वेलफेयर इंडिया, नवादा में काम करने वाली सृष्टि इंटरनेशल, लखीसराय व शेखपुरा में काम करनेवाली परिधि भारती, समस्तीपुर में काम करनेवाली संस्था आदर्श महिला शिल्प कला केंद्र, बेगूसराय में काम करनेवाली संस्था बिहार ग्रामीण जागरूकता अभियान समिति और मुजफ्फरपुर में काम करनेवाली संस्था सेवा संकल्प एवं विकास समिति का नाम शामिल है.
बीसैक्स के अपर परियोजना निदेशक डा सोनेलाल अकेला ने बताया कि उनको इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. रिपोर्ट परियोजना निदेशक जीतेद्र श्रीवास्तव को भेजी गयी होगी जिस पर वह खुद निर्णय लेंगे.