अब नीतीश को शराबबंदी में दिखा असली समाजवाद : सुशील मोदी
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब गांव–गांव में शराब का दरिया बहा रहे थे तब उन्हें पता नहीं था कि समाजवाद में शराबखोरी की कोई जगह नहीं है. उन्हें 64 साल की उम्र में यह समझ आयी कि शराबबंदी असली समाजवाद […]
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब गांव–गांव में शराब का दरिया बहा रहे थे तब उन्हें पता नहीं था कि समाजवाद में शराबखोरी की कोई जगह नहीं है. उन्हें 64 साल की उम्र में यह समझ आयी कि शराबबंदी असली समाजवाद है. नीतीश कुमार का कांग्रेस से गठबंधन है. सोनिया गांधी उनकी इफ्तार पार्टी में आती हैं.
संबंधों का लाभ उठाकर नीतीश कुमार पहले कांग्रेस के शासन वाले छह राज्यों में पूर्ण शराबबंदी लागू करायें. मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में धड़ल्ले
से शराब बिक रही है. कर्नाटक, मेघालय और मिजोरम की कांग्रेस सरकारों ने भी मद्यनिषेध लागू नहीं किया. भाजपा–शासित राज्यों या पूरे देश में शराबबंदी की चिंता करने से पहले नीतीश कुमार को कांग्रेसी, वामपंथी सरकारों से मद्यनिषेध लागू कराना चाहिए.
केंद्र से बिहार को मिला हजारों करोड़ का तोहफा : मंगल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने पटना में आइआइटी की स्थापना के मद में केंद्र सरकार द्वारा 1678 करोड़ रुपये की मंजूरी दिये जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में प्रधानमंत्री ने हजारों करोड़ रुपये का तोहफा बिहार को दिया है. मढ़ौरा और मधेपुरा का 40 हजार करोड़ रुपये का रेल इंजन कारखाना का उपहार अलग से है .
बार बालाओं का डांस देखने जुटी भीड़ जदयू को मुबारक : टाइगर
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने कहा है कि बार बालाओं का डांस एवं अश्लील गीतों को देखने–सुनने जुटी मनचलों की भीड़ को यदि जदयू को नीतीश कुमार के प्रति लोगों का उमड़ रहा प्यार दिखा रहा है तो यह उसी को मुबारक. नाच की संस्कृति तो बड़े भाई की संगति का असर है.
ऐसा असर दिखता भी है. टाइगर ने कहा कि बीते विधान सभा चुनावों में जिन–जिन राज्यों में जदयू ने अपने उम्मीदवार दिये और नीतीश कुमार चुनाव प्रचार में गये वहां के वोटरों ने इन्हें खारिज कर दिया. नीतीश कुमार के प्रति यह प्रेम का इजहार है या तिरस्कार का जदयू प्रवक्ता संजय सिंह समझ लें .
प्रवासी मुख्यमंत्री न बनें नीतीश कुमार : कृष्ण कुमार
भाजपा नेता व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने नीतीश कुमार के नाम खुला पत्र जारी करते हुए कहा है कि वे प्रवासी मुख्यमंत्री नहीं बने. पटना में ही रहें और सुशासन, कानून का राज लाने का प्रयास पुन: प्रारंभ करे. भीड़ जुटाने के लिये बड़े भाई का अनुकरण करते हुए फूहड़ और अश्लील नृत्य करवा कर बिहार और बिहारियों को अपमानित न करे .