BPSC परीक्षार्थियों का एलान, परीक्षा की तारीख नहीं बढ़ी तो करेंगे आत्मदाह
पटना : बीपीएससीमुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव न होने से आक्रोशित कई परीक्षार्थियों ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए आत्मदाह करने की बात कही है. परीक्षार्थियों ने कहा है कि अगर मुख्य परीक्षाकी तिथि नहीं बढ़ाई गयी तो वे आत्मदाह कर लेंगे क्योंकि इसके अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है. उल्लेखनीय है […]
पटना : बीपीएससीमुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव न होने से आक्रोशित कई परीक्षार्थियों ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए आत्मदाह करने की बात कही है. परीक्षार्थियों ने कहा है कि अगर मुख्य परीक्षाकी तिथि नहीं बढ़ाई गयी तो वे आत्मदाह कर लेंगे क्योंकि इसके अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)नेयहस्पष्टकरदियाहै कि 56वीं से 59वीं मुख्य परीक्षा की तिथियों में कोई बदलाव नहीं होगा. बीपीएससी ने इसकी तैयारी कर ली है. परीक्षा में अभ्यर्थियों ने अगर बाधा डाली, तो उन्हें जेल जाना होगा. आठ से 30 जुलाई तक होनेवाली मेंस के लिए बीपीएससी ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम का दावा किया है. मेंस के लिए 40 केंद्र बनाये गये हैं.
इसमें 25 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे. परीक्षा केंद्र में परीक्षा देनेवाले अभ्यर्थियों और गार्डिंग करनेवाले शिक्षकों को एडमिड कार्ड व पहचान पत्र के आधार पर ही अंदर प्रवेश करने दिया जायेगा. परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू करने की भी तैयारी चल रही है.
बीपीएससी ने स्पष्ट कहा है कि अगर कोई अभ्यर्थी या बाहरी लोग मेंस को बाधित करने की कोशिश करेंगे, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एेसे लोगों की अविलंब गिरफ्तारी भी की जायेगी और जेल भेजा जायेगा. दो दिन पहले बीपीएससी कार्यालय के बाहर कुछ अभ्यर्थियों ने एडमिड कार्ड की कॉपी जलायी थी.