25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल बाद मिले नीतीश और मांझी , देर तक होती रही बातचीत

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद के दावत-ए- इफ्तार पार्टी में एक साल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की मुलाकात हुई. दाेनों नेता एक साथ बैठे और देर तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत होती रही. वीआईपी एरिया मेंनीतीश,लालू और मांझी एक साथ बैठे. इफ्तार के बाद नीतीश कुमार और […]

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद के दावत-ए- इफ्तार पार्टी में एक साल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की मुलाकात हुई. दाेनों नेता एक साथ बैठे और देर तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत होती रही. वीआईपी एरिया मेंनीतीश,लालू और मांझी एक साथ बैठे. इफ्तार के बाद नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी एक साथ बाहर निकले, हालांकि जाने के वक्त नीतीश और मांझी के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. दोनों नेता मुख्य द्वारा पर आकर अपने वाहन से दो दिशा में चले गये. इसके पूर्व लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को आयोजन स्थल के मुख्य द्वार पर स्वागत किया और मुख्यमंत्री को टोपी पहनायी.

विभिन्नता में एकता का पर्व है रमजान: नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि रमजान विभिन्नता में एकता का पर्व है. यह माह पाक माह है. बड़ा पर्व है. इसका आयोजन रोजेदार भाई के लिए किया जाता है. इस मौके पर हम सबको बधाई देते हैं. लालू प्रसाद ने इसका आयोजन किया है. हम उनको भी बधाई देते हैं. मांझी के साथ मुलाकात और बातचीत संबंधी प्रश्न को नजरअंदाज करते हुए कहा कि इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हाेते हैं. इस मौके पर हम मुसलमान भाइयों समेत सभी को बधाई और शुभकामना देते हैं.

आज के दिन को राजनीतिक चश्मे से नहीं देख जाना चाहिए: मांझी

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि आज के दिन को राजनीतिक नजरिये से नहीं देखना चाहिए. आज का दिन सांप्रदायिक सौहार्द का दिन है. इस मौके पर सभी एक दूसरे से मिलते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन एक दूसरे के द्वारा किया जाता है. सबके आयोजन में सभी लोग शामिल होते हैं. आज के मिलन पर कोई वजह नहीं खोजा जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें