19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू ने कहा, भाजपा वाला डर से नहीं आया इफ्तार पार्टी में

पटना : राजद की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी ने बीजेपी प्रदेश के नेताओं ने भाग नहीं लिया. इस पर चुटकी लेते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा वाले नेता डर से आज यहां नहीं आया, क्योंकि उसे डर है कि यहां आने से उसे पार्टी से निकाल दिया जायेगा. पत्रकारों के […]

पटना : राजद की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी ने बीजेपी प्रदेश के नेताओं ने भाग नहीं लिया. इस पर चुटकी लेते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा वाले नेता डर से आज यहां नहीं आया, क्योंकि उसे डर है कि यहां आने से उसे पार्टी से निकाल दिया जायेगा. पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब में उन्होंने कहा कि आज का दिन पवित्र दिन है. हमारे पार्टी के सांसद और जानेमाने अधिवक्ता राम जेठमलानी, हमारे पुराने भाई जीतन राम मांझी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विस अध्यक्ष, अशोक चौधरी और सभी लोग शामिल हुए हैं. ऐसे मौके पर सबको आना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मौके पर हम मुसलिम भाइयों और सभी धर्म निरपेक्ष ताकतों को बधाई देते हैं.

लालू ने दी बधाई

उन्होंने कहा कि आज के इफ्तार का दिन अंतिम जुमा है. अलविदा का दिन है. हमलोग अब ईद के दिन मुसलिम भाइयों के घर जायेंगे और सेवई खाएंगे. श्री प्रसाद ने कहा कि यह तेज प्रताप के नये घर का घर भोज भी है. लालू प्रसाद के पुत्र और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के आवास तीन देशरत्न मार्ग में आयोजित शुक्रवार के इफ्तार पार्टी में महागंठबंधन के अलावा हजारों पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए.

लालू प्रसाद ने भीड़ को किया नियंत्रित

राजद के सरकार में शामिल होने के कारण रोजेदारों के अलावा आम लोगों की भीड़ ज्यादा थी. भीड़ को देखते हुए लालू प्रसाद ने माइक संभाल लिया और पुराने अंदाज में लोगों को उचित जगह पर जाने के लिए हड़कातेरहे. कार्यकर्ताओं की जहां ड्यूटी लगी थी, उसे वहीं रहने के लिए हिदायत देते रहे. जहां भीड़ में कोई इधर – उधर करता, वह लालू प्रसाद की नजर से नहीं बच सकता था. उसे अविलंब उचित जगह पर जाने का वे निर्देश देते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें