शराबबंदी पर और सख्ती
नशामुक्त बिहार डॉट इन वेबसाइट का लोकार्पण पटना : उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने कहा है कि राज्य में शराबबंदी को और सख्ती से लागू किया जायेगा. विभागीय कार्यालय में नशा मुक्त बिहार डॉट इन वेबसाइट के लोकार्पण के दौरान मस्तान ने कहा कि वर्तमान उत्पाद नीति में जो कमियां है […]
नशामुक्त बिहार डॉट इन वेबसाइट का लोकार्पण
पटना : उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने कहा है कि राज्य में शराबबंदी को और सख्ती से लागू किया जायेगा. विभागीय कार्यालय में नशा मुक्त बिहार डॉट इन वेबसाइट के लोकार्पण के दौरान मस्तान ने कहा कि वर्तमान उत्पाद नीति में जो कमियां है उसे दूर कर और सख्त बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि विभाग महसूस करता है कि शराबबंदी के लिए कानून के स्तर पर और अधिक काम करना है. जल्द ही नयी उत्पाद नीति तैयार हो जायेगी. इसे विधानमंडल के माॅनसून सत्र में पारित कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार सख्ती से शराबबंदी कानून में प्रावधान के तहत लागू कर रही है.
इस मौके पर बिहार राज्य विवरेज कॉरपारेशन के एमडी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि राज्य के विभिन्न नशमुक्ति केंद्र में लोगों की आने की संख्या में कमी का सर्वे करायेगी. बिल -मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा नशाबंदी के बाद का सर्वेक्षण की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि फाउंडेशन दो-तीन गांवों में नशाबंदी और इसके पहले की स्थिति का तुलनात्मक अध्ययन करायेगी.
उन्होंने कहा कि वेबसाइट के माध्यम से बिहार में शरबबंदी का ग्लोबल अभियान शुरू होगा. इस माध्यम से दुनिया के लोग बिहार में शराबबंदी के बारे में विस्तार से जानकारी ले सकेंगे. मिश्र ने कहा कि बिहार में शराबबंदी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध है. इस मौके पर उत्पाद आयुक्त कुंवर जगबहादुर, ओपी मंडल, चंद्रशेखर समेत विभाग के अधिकारी -कर्मचारी मौजूद थे.