बारिश में निगम की असली परीक्षा
बोले नगर आयुक्त. विभागों से समन्वयन ठीक रहा, तो नहीं होगा जलजमाव पटना : नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद चारों अंचल और रामाचक बैरिया डंपिंग यार्ड का निरीक्षण भी पूरा कर लिया है. बावजूद इसके नगर निगम को शहर में जलजमाव नहीं हो, इसके लिए नगर आयुक्त को अन्य विभागों […]
बोले नगर आयुक्त. विभागों से समन्वयन ठीक रहा, तो नहीं होगा जलजमाव
पटना : नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद चारों अंचल और रामाचक बैरिया डंपिंग यार्ड का निरीक्षण भी पूरा कर लिया है. बावजूद इसके नगर निगम को शहर में जलजमाव नहीं हो, इसके लिए नगर आयुक्त को अन्य विभागों से समन्वयन और भगवान का भरोसा है. जायजा लेने के बाद नगर आयुक्त ने कहा कि इस बार नाला उड़ाही बेहतर हुई है. शहर में जलजमाव नहीं हो इसके लिए जरूरी है कि शहर के सभी संप हाउस बेहतर तरीके से काम करें. संप हाउसों की जिम्मेवारी बिहार राज्य जल पर्षद यानी बीआरजेपी की है.
संप हाउस को मिलेगी 24 घंटे बिजली : नगर आयुक्त ने बताया कि नगर विकास व आवास विभाग की अन्य विभागों की समन्वयन बैठक में संप हाउसों को 24 घंटे बिजली देने को कहा गया है. ऊर्जा विभाग से इसका आश्वासन भी मिला है. वहीं जहां बिजली की समस्या होगी वहां वैकल्पिक व्यवस्था पर जोर दिया जायेगा. नगर निगम का कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा. हमने शिकायत निपटारा के लिए अपर नगर आयुक्त स्थापना अखिलेश्वर को दिया गया है.
अब व्हाट्सएप पर हो रही है सफाई की जांच : नगर आयुक्त ने बताया कि सभी अंचलों के महत्वपूर्ण जगहों का निरीक्षण किया गया है. जिन जगहों की कचरा उठाव में समस्या है उसे दूर करने का निर्देश भी दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि अब कुछ एक वार्डों और जरूरी जगहों का औचक निरीक्षण किया जायेगा. अब सभी अंचलों के महत्वपूर्ण जगहों पर व्हाट्सएप के जरिये कचरा उठाव की फोटो भेजने का निर्देश दिया गया है. अब लगातार रिपोर्ट आ रही है. लेकिन, नगर निगम की जलजमाव पर असली परीक्षा तब होगी, जब बारिश होगी.
इधर डीएम बोले, बाढ़ से पहले तैयार रहें, कोताही पर कार्रवाई
पटना : डीएम एसके अग्रवाल ने शुक्रवार को बाढ़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए वरीय प्रभारी व प्रभारी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें 10 कोषांगों का गठन किया गया. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि आपदा के समय अगर तैयारी पूरी नहीं रही, तो इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक के दौरान सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों के साथ प्रभारी पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
डीएम ने कहा कि संभावित बाढ़ जैसी आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने व अन्य कार्यों के निष्पादन के लिये पहले से तैयार रहने को कहा गया है. बैठक में डीएम ने कहा कि आपदा की स्थिति में जिन खाद्य पदार्थों की पैकेजिंग होगी, उस पॉलीथिन व तिरपाल आदि के दर का निर्धारण शीघ्र किया जाये.
जिला अंतर्गत नावों की उपलब्धता व पूर्व में उपयोग किये गये नावों के नाविकों का भुगतान सुनिश्चित कर लिया जाये. उन्होंने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारियों की ओर से अपने क्षेत्र अंतर्गत तटबंधों का संयुक्त निरीक्षण सिंचाई विभाग के अभियंताओं के साथ किया गया है. बैठक में आपदा की स्थिति में प्रावधानों के अनुरूप तत्काल राहत उपलब्ध कराने के लिए अग्रिम व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया.