Advertisement
पटना कॉलेज के बीसीए का छात्र गंगा नदी में डूबा
पटना : शुक्रवार को पीरबहोर थाने के गांधी घाट में पटना कॉलेज के बीसीए प्रथम वर्ष का छात्र विवेक कुमार (23) की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी. उसके शव को खोजने के लिए गोताखोरों की टीम भी गंगा नदी में उतरी थी, लेकिन शव बरामद नहीं किया जा सका. बताया जाता है […]
पटना : शुक्रवार को पीरबहोर थाने के गांधी घाट में पटना कॉलेज के बीसीए प्रथम वर्ष का छात्र विवेक कुमार (23) की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी. उसके शव को खोजने के लिए गोताखोरों की टीम भी गंगा नदी में उतरी थी, लेकिन शव बरामद नहीं किया जा सका.
बताया जाता है कि विवेक मुसल्लहपुर हाट में कमलेश मेहता के मकान में वर्ष 2015 के जनवरी माह से रह कर पढ़ाई कर रहा था.
वह बीसीए प्रथम वर्ष पूरा चुका था और अब दूसरे वर्ष में जाने वाला था. उसके पिता भगवान प्रसाद कुशवाहा निजी कंपनी में कर्मचारी हैं.
उनके तीन बेटे हैं, जिनमें विवेक दूसरे नंबर पर था. शुक्रवार को विवेक अपने तीन-चार दोस्तों के साथ गांधी घाट में स्नान करने के लिए गया था और यह हादसा हो गया. पीरबहोर पुलिस के अनुसार शव आज नहीं मिल पाया है. शनिवार को भी शव को खोजने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement