घरौंदा कंस्ट्रक्शन प्रशासन पर फ्लैट के नाम पर लाखों गबन करने का आरोप
पटना : एसके पूरी थाना क्षेत्र के घरौंदा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड प्रशासन पर दो लोगों अरूण व आशीष ने फ्लैट देने के नाम पर दस-दस लाख गबन करने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को दोनों सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा के पास पहुंचे और कार्रवाई करने की गुहार लगायी और बताया कि उन लोगों […]
पटना : एसके पूरी थाना क्षेत्र के घरौंदा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड प्रशासन पर दो लोगों अरूण व आशीष ने फ्लैट देने के नाम पर दस-दस लाख गबन करने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को दोनों सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा के पास पहुंचे और कार्रवाई करने की गुहार लगायी और बताया कि उन लोगों को न तो फ्लैट मिला और न ही पैसे.
अरूण व आशीष ने इसके लिए कंपनी के निदेशक शशिशेखर व अन्य को जिम्मेवार बताया. इसके साथ ही जानकारी दी कि पैसे के लिए उन्हें चेक दिया गया था, जो बाउंस कर गया. इस पर सिटी एसपी ने तुरंत ही श्रीकृष्ष्णापुरी पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
इस संबंध में सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश श्रीकृष्णापुरी पुलिस को दिया गया है.