शहर के 75 कॉलेजों में शुरू होगी फ्री वाइ-फाइ सेवा
सात निश्चयों को अमल में लाने की तैयारी शुरू पटना : नये वर्ष में पटना के 75 कॉलेज परिसर में फ्री वाइ-फाइ सेवा शुरू होगी. सीएम के सात निश्चय में से एक निश्चय आर्थिक हल, युवाओं को बल के तहत ये वाइ-फाइ लगेंगे. सूचना प्रावैधिकी विभाग के दिशा निर्देश के मुताबिक पटना जिला प्रशासन इस […]
सात निश्चयों को अमल में लाने की तैयारी शुरू
पटना : नये वर्ष में पटना के 75 कॉलेज परिसर में फ्री वाइ-फाइ सेवा शुरू होगी. सीएम के सात निश्चय में से एक निश्चय आर्थिक हल, युवाओं को बल के तहत ये वाइ-फाइ लगेंगे. सूचना प्रावैधिकी विभाग के दिशा निर्देश के मुताबिक पटना जिला प्रशासन इस लक्ष्य को पूरा करने में जुटेगा.
नौ विश्वविद्यालय से जुड़े इन सभी 75 महाविद्यालयों में चालू वित्तीय वर्ष के खत्म होने के पहले फ्री वाइ-फाइ लग जायेंगे. अभी विभागीय स्तर पर ऑपरेटर की तलाश चल रही है. इसमें 50 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान रखा गया है.
ऑपरेटर तलाश करने में विभाग पूर्व के अनुभवों को भी ध्यान में रखेगा. सबसे लंबे फ्री वाइ-फाइ जोन का जिस प्रकार बंटाधार हुआ है, उसे ध्यान में रखते हुए इस बार अॉपरेटर्स को पहले परखा जायेगा. इसके बाद ही उसे काम सौंपा जायेगा. जानकारी के अनुसार पटना जंकशन पर हाल में ही लगे फ्री वाइ-फाइ के सफल संचालन को ध्यान में रखते हुए उसी प्रकार की सेवा देने की शर्त रखी जायेगी.
हर प्रखंड में खुलेगा बुनियादी कंप्यूटर सेंटर
कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में फ्री वाइ-फाइ की सुविधा देने के साथ ही जिले में पंजीकरण और आधुनिक रोजगार परामर्श केंद्र स्थापित कर 1.5 करोड़ युवाओं को भाषा व संवाद कौशल, कंप्यूटर शिक्षा और अन्य कौशल प्रदान किया जाना है. इस निश्चय के तहत ही पटना जिले में कुल 23 प्रखंड में बुनियादी कंप्यूटर सेंटर खोले जायेंगे. सभी सेंटर दो अक्तूबर से शुरू कर दिये जायेंगे.