22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन स्पेशल सुविधा ट्रेनों के फेरों में हुई बढ़ोतरी

पटना : बरौनी एवं नयी दिल्ली, दरभंगा एवं दिल्ली एवं दरभंगा एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलने वाली सुविधा स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही इन ट्रेनों के नंबर में भी बदलाव किया गया है. बरौनी और नयी दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी 04415/04416 […]

पटना : बरौनी एवं नयी दिल्ली, दरभंगा एवं दिल्ली एवं दरभंगा एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलने वाली सुविधा स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही इन ट्रेनों के नंबर में भी बदलाव किया गया है. बरौनी और नयी दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी 04415/04416 नयी दिल्ली-बरौनी-नयी दिल्ली एसी सुविधा एक्सप्रेसस्पेशल ट्रेन अब नये नंबर 82403 / 82404 से चलेगी. दरभंगा और दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 04407/04408 दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा एसी सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 82405 / 82406 से तथा दरभंगा और लोकमान्य तिलक के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05513 / 05514 दरभंगा-लोकमान्य तिलक-दरभंगा सुविधा स्पेशल अब नये नंबर 82513/82514 से चलेगी.
इन सुविधा स्पेशल के बढ़ाये गये फेरे
गाड़ी 82404 नयी दिल्ली-बरौनी एसी सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के 18 फेरे बढ़ा कर 30 अगस्त तक किया गया है. गाड़ी 82403 बरौनी-नयी दिल्ली एसी सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के भी 18 फेरे बढ़ा कर 31 अगस्त तक किया गया है.
गाड़ी 82406 दिल्ली-दरभंगा सुविधा एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के 17 फेरे बढ़ा कर 29 अगस्त तक किया जा रहा है. इसी तरह गाड़ी संख्या 82405 दरभंगा-दिल्ली सुविधा एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, जो 29 जून तक चलायी जा रही थी, इसके 17 फेरे बढ़ा कर 30 अगस्त तक किया जा रहा है.
गाड़ी सं 82513/82514 दरभंगा-लोकमान्य तिलक-दरभंगा सुविधा स्पेशल ट्रेन के भी चार और फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. कामाख्या और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली गाड़ी 02503/02504 कामाख्या- आनंद विहार-कामाख्या सुविधा स्पेशल को भी परिवर्तित नंबर 82503/82504 द्वारा चलाया जायेगा. इस ट्रेन के 13 और फेरे चलाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें