टॉपर घोटाले में नीतीश और लालू से भी हो पूछताछ : सुशील मोदी

पटना: बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने टॉपर घोटाले पर आज बड़ा बयान दिया है. सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि टॉपर घोटाले के मुख्य अभियुक्त लालकेश्वर प्रसाद सिंह को तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2016 9:13 PM

पटना: बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने टॉपर घोटाले पर आज बड़ा बयान दिया है. सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि टॉपर घोटाले के मुख्य अभियुक्त लालकेश्वर प्रसाद सिंह को तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर दबाव डाल कर बीएसइबी के अध्यक्ष पद पर नियुक्त कराने वाले नीतीश कुमार और घोटाले के किंगपिन बच्चा राय को संरक्षण देने वाले लालू प्रसाद से एसआइटी ने अब तक पूछताछ क्यों नहीं की है. एसआइटी को इस बात की भी जांच करनी चाहिए कि बच्चा राय और लालकेश्वर सिंह ने अपने संरक्षण की क्या कीमत महागठबंधन को दी है.

भाजपा नेता सुशील मोदी ने सवाल करते हुए कहा कि पटना कॉलेज के प्रिंसिपल के तौर पर लालकेश्वर प्रसाद सिंह पर वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बावजूद नीतीश कुमार ने उन्हें बीएसइबी के अध्यक्ष पद पर दबाव डाल कर नियुक्त क्यों करवाया. पिछले साल जब परीक्षा में खुलेआम नकल कराने की फोटो पूरी दुनिया में वायरल हुई और बिहार को शर्मसार होना पड़ा तथा बच्चा राय के कॉलेज के 222 छात्रों के समान अंक आने पर सवाल उठा तब क्यों नहीं बोर्ड के अध्यक्ष को हटाया गया.

मोदी ने आगे कहा कि विधान परिषद में जब जदयू के पार्षदों ने कॉलेजों को संबद्धता देने में भ्रष्टाचार का मामला उठाया तब नीतीश कुमार ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. बच्चा राय का कॉलेज पिछले कई सालों से परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर बदनाम था तो फिर राजद प्रमुख लालू प्रसाद बच्चा राय को संरक्षण क्यों दे रहे थे. अगर बच्चा राय का लालू प्रसाद के साथघनिष्ठ संबंध नहीं था तो उनके चुनावी मंच पर वे कैसे बैठे रहते थे.

Next Article

Exit mobile version