खासमहाल की आधी जमीन पर लफड़ा
पटना: खासमहाल के लगभग आधे लीजधारकों पर कोई-न-कोई मामला चल रहा है. मामलों में विभागीय स्तर पर विचाराधीन, लीज रद्द करने की कार्रवाई व नवीकरण समेत कई मामले हैं. मामले न्यायालय में भी विचाराधीन हैं. लगभग 500 लीजधारकों में 240 का ऐसा ही मामला है. जिला प्रशासन ने खासमहाल की 140 एकड़ जमीन के धारकों […]
पटना: खासमहाल के लगभग आधे लीजधारकों पर कोई-न-कोई मामला चल रहा है. मामलों में विभागीय स्तर पर विचाराधीन, लीज रद्द करने की कार्रवाई व नवीकरण समेत कई मामले हैं.
मामले न्यायालय में भी विचाराधीन हैं. लगभग 500 लीजधारकों में 240 का ऐसा ही मामला है. जिला प्रशासन ने खासमहाल की 140 एकड़ जमीन के धारकों सहित जमीन की वास्तविक स्थिति का ब्योरा तैयार किया है. प्रशासन ने ब्योरा को एनआइसी को भेज दिया है, जिसे वेबसाइट पर देखा जा सकता है. जमीन के दुरुपयोग व निर्धारित शर्त का उल्लंघन करनेवाले धारकों की हर गतिविधि की जानकारी सभी को मिले, इस मकसद से ब्योरा तैयार कराया गया है. खासमहल जमीन को लेकर सरकार ने 2011 में नीति बनायी है. नीति के खिलाफ लीज धारक न्यायालय की शरण गये हुए हैं.
इन जगहों पर है जमीन : खासमहल की जमीन कदमकुआं, पुराना पटना-गया रोड (सिन्हा लाइब्रेरी रोड), एसपी वर्मा रोड, चिरैयाटांड़, शिवपुर टिकिया टोली महेंद्रू व पटना सिटी में किलेदारी रोड में है. सबसे अधिक जमीन कदमकुआं में है.