नशे में धुत चालक की गाड़ी से बाल-बाल बचे राहगीर

पटना: गांधी मैदान थाने के भीड़-भाड़ वाले इलाके में नशे में धुत चालक की गाड़ी से कई लोग कुचलने से बाल-बाल बच गये. स्वीफ्ट कार चला रहे इस चालक ने सड़क पर बैलेंस बिगड़ने के बाद एक ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी. इससे उसकी गाड़ी रूक गयी. अगर कार नहीं रुकती, तो कई लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2014 8:53 AM

पटना: गांधी मैदान थाने के भीड़-भाड़ वाले इलाके में नशे में धुत चालक की गाड़ी से कई लोग कुचलने से बाल-बाल बच गये. स्वीफ्ट कार चला रहे इस चालक ने सड़क पर बैलेंस बिगड़ने के बाद एक ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी.

इससे उसकी गाड़ी रूक गयी. अगर कार नहीं रुकती, तो कई लोग उसकी चपेट में आ जाते. हालांकि, चिल्ड्रेन पार्क के निकट हुई इस टक्कर में ऑटो व कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, मगर टेंपो सवार किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा. इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना के बाद जुटी लोगों की भीड़ ने अशोक राजपथ निवासी उक्त चालक राजकुमार को पकड़ लिया. अभी चालक की पिटाई शुरू होती, इससे पहले ही मामले की जानकारी पाकर गांधी मैदान पुलिस वहां पहुंच गयी. फिर वह चालक को भीड़ के चंगुल से निकाल कर थाने ले आयी.

फायदा उठाने का एक युवक ने किया प्रयास : इस घटना के बाद भीड़ में रहे एक युवक ने इस दुर्घटना का फायदा उठाने का भी प्रयास किया. उसने राजकुमार से उसकी गाड़ी की चाबी ले ली और पांच हजार रुपये की मांग करने लगा. लेकिन, पुलिस पहुंच चुकी थी तो उसकी एक नहीं चली. गवाही के तौर पर पुलिस ने उस युवक को भी थाना लाया और उससे घटना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी. उसने अपने बयान में बताया कि इस दुर्घटना में उसका एक परिचित गुड्डू भी घायल हो गया था. बाद में उसने पुलिस को भरमाने का प्रयास किया कि गुड्डू इलाज के लिए गया है. पुलिस ने उससे पूछा कि बताओ उसका इलाज कहां हो रहा है और उसके मोबाइल फोन पर नंबर लगा कर पूछ लो. इस पर उसके फर्जीवाड़े की पोल खुल गयी. पुलिस ने उस युवक को भी हिरासत में ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version