निर्माण कार्य से जलजमाव
बाड़े की गली, हरमंदिर गली व दरिबाज बहादुर लेन समेत अन्य मुहल्लों में निर्माण कार्य चलने से उत्पन्न जलजमाव की समस्या हो गयी है़ इसका मुआयना करने मेयर व निगमायुक्त पहुंचे़ पटना सिटी : टना नगर निगम के आयुक्त अभिषेक सिंह व महापौर अफजल इमाम ने शनिवार की सुबह गलियों व सड़कों का निर्माण कार्य […]
बाड़े की गली, हरमंदिर गली व दरिबाज बहादुर लेन समेत अन्य मुहल्लों में निर्माण कार्य चलने से उत्पन्न जलजमाव की समस्या हो गयी है़ इसका मुआयना करने मेयर व निगमायुक्त पहुंचे़
पटना सिटी : टना नगर निगम के आयुक्त अभिषेक सिंह व महापौर अफजल इमाम ने शनिवार की सुबह गलियों व सड़कों का निर्माण कार्य चलने की स्थिति में उत्पन्न जलजमाव की समस्या को देखा. दरअसल निगमायुक्त शताब्दी गुरुपर्व की तैयारियों को लेकर स्थल निरीक्षण महापौर के साथ पहुंचे थे. इस दौरान बाड़े की गली, हरमंदिर गली व दरिबाज बहादुर लेन समेत अन्य मुहल्लों को देखा और उड़ाही का आदेश देने के साथ-सफाई अभियान चलाने को कहा.
आयुक्त व महापौर ने वार्ड संख्या 62 में भी उपरि सेतु के निर्माण की स्थिति में कायम जलजमाव की समस्या को जाना. साथ ही छटंकी पुल से पांच वार्डों के होनेवाले पानी की निकासी को देखते हुए निर्देश दिया कि पानी का बहाव नहीं रुके. निगमायुक्त के साथ कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, राजस्व पदाधिकारी विश्व मोहन प्रसाद व मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला समेत अन्य थे.
इधर, नाला निर्माण की वजह से पानी का बहाव रुकने की शिकायत लोगों ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद व जिलाधिकारी संजय अग्रवाल से भी की.
दोनों अधिकारी शताब्दी गुरुपर्व को लेकर चले रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने दरिवाज बहादुर लेन व बाड़े की गली गये थे. हालांकि , अधिकारियों ने समस्या के समाधान शीघ्र होने की बात कही.
बताते चलें कि नाला बंद कर निर्माण कार्य कराने की स्थिति में काली स्थान दीरा पर, हरमंदिर गली, दरिवाज बहादुर लेन, गंगा बाबू की ठेकी, छोटी पटनदेवी गली व बाड़े की गली समेत अन्य छोटे मुहल्ले के साथ गुरु गोविंद सिंह पथ व चौकशिकारपुर उपरि सेतु निर्माण की वजह से पानी का बहाव रुक गया है, जिससे लोगों को जलजमाव व कीचड़ की वजह से काफी परेशानी हो रही है.