15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्यूटराइज्ड हो रहे 1995 से 90 तक के दस्तावेज

निबंधन कार्यालय में उपलब्ध हैं वर्ष 1795 तक के पुराने दस्तावेज पटना : अब जिला निबंधन कार्यालय सहित बिहार भर के वर्ष 1995 से लेकर 90 तक के दस्तावेज कंप्यूटराइज होंगे़ एचपी एजेंसी को कंप्यूराइजेशन का काम सौंपा गया है. जिला निबंधन कार्यालय में दस्तावेजों को अपडेट करने में 12 लोगों की टीम जुटी है़ […]

निबंधन कार्यालय में उपलब्ध हैं वर्ष 1795 तक के पुराने दस्तावेज
पटना : अब जिला निबंधन कार्यालय सहित बिहार भर के वर्ष 1995 से लेकर 90 तक के दस्तावेज कंप्यूटराइज होंगे़ एचपी एजेंसी को कंप्यूराइजेशन का काम सौंपा गया है. जिला निबंधन कार्यालय में दस्तावेजों को अपडेट करने में 12 लोगों की टीम जुटी है़ यह टीम 1990 तक के दस्तावेजों की स्कैनिंग कर रही है़ रिकॉर्ड रूम के पुराने दस्तावेजों की बाइंडिंग की जा रही है. मेरठ की बुक बाइंडिंग एजेंसी पुराने दस्तावेजों की बाइंडिंग कर रही है.
चार लोगों की टीम पिछले छह माह से बाइंडिंग कर रही है. साथ ही रिकॉर्ड रूम में रखे पुराने दस्तावेजों की साफ-सफाई भी की जा रही है. अवधेश बुक बाइंडिंग एजेंसी के हेड अवधेश कुमार बताते हैं कि विभाग द्वारा 50 हजार से अधिक दस्तावेजों का काम दिया गया है. इसमें करीब डेढ़ वर्ष का समय लगेगा. क्योंकि जगह नहीं होने से चार से अधिक लोग काम नहीं कर सकते हैं. रात में भी काम हो रहा है़ काफी पुराने दस्तावजे होने से एक वॉल्यूम पर करीब डेढ़ घंटे का समय लग रहा है.
50 वाॅल्यूम की बाइंडिंग
जिला निबंधन कार्यालय में करीब 50 से अधिक वॉल्यूम रखे हैं. एक वॉल्यूम में कम से कम 350 से 400 दस्तावेज होते हैं. इन दस्तावेजों की पहले स्कैनिंग की जायेगी. फिर इन्हें कंप्यूटर में अपलोड किया जाता है. कई दस्तावेजों की स्थिति इतनी खराब है कि उनकी स्कैनिंग तक नहीं की जा सकती है. ऐसे में उन दस्तावेजों को पहले दुरुस्त किया जायेगा. इसके बाद उनका कंप्यूटराइजेशन होगा.
1795 तक के दस्तावेज
जिला निबंधन कार्यालय में 221 साल पुराने दस्तावेज भी उपलब्ध हैं. दस्तावेजों को रखने की उचित व्यवस्था नहीं होने से इनकी हालत खराब है़ गट्ठर में पड़े वर्ष 1795 तक के जरूरी दस्तावेजों को या तो दीमक चाट रही है या वे सड़-गल गये हैं. बरसात में इनकी स्थिति और भी खराब हो जाती है. इन जरूरी दस्तावेजों के भींगने से इनकी हालत रद्दी के समान हो गयी है.
पूर्व में निबंधन विभाग के दस्तावेजों को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया के तहत वर्ष 1995 से लेकर 2005 तक के दस्तावेजों की स्कैनिंग कर वेबसाइट पर डाला गया है.
चलती ट्रेन में 1323 पर ऑर्डर करें, मनपसंद खाना हाजिर
रेलवे ने सफर के दौरान यात्री सुविधाओं का विस्तार करते हुए नयी योजना शुरू की है. इसके तहत टॉल फ्री नंबर 1323 पर दो घंटे पहले खाना ऑर्डर करना होगा और आपको मनपसंद
स्टेशनों पर मनपसंद खाना मिलेगा. आप ब्रांडेड कंपनियों के खाना भी मंगवा सकते हैं. इसके लिए पटना के सात रेस्तरां-होटल से रेलवे ने करार किया है.
आनंद तिवारी
पटना : ट्रेन में सफर के दौरान ऑनलाइन या टेलीफोन से ऑर्डर करने पर यात्रियों को ब्रांडेड होटलों व रेस्टोरेंट का मनपसंद खाना मिलेगा. इसमें पिज्जा व बर्गर से लेकर हर तरह का मनपसंद खाना शामिल है. यह खाना उनको अपनी सुविधा के स्टेशन पर
ही मिल जायेगा, बस इसके लिएउनको कम-से-कम दो घंटे पहले
ऑर्डर करना होगा. इसके लिए रेलवे प्रशासन ने स्टेशन में इ-केटरिंग की सुविधा शुरू की है. इस सुविधा से
यात्री टॉल फ्री नंबर 1323 व आइआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन) की वेबसाइट पर पीएनआर नंबर डाल कर खाना ऑर्डर कर सकते हैं. ट्रेन के पहुंचते ही उन्हें गरमागरम खाना सर्व किया जायेगा.
पटना के सात रेस्टोरेंटों से हुआ करार : रेलवे ने अपना दायरा
बढ़ाते हुए पटना के सात रेस्टोरेंट से करार किया है. इसमें फूड प्लाजा, गार्गी ग्रांड, डोमिनोज पिज्जा, गांधी
रेस्टोरेंट, कृष्णा इंटरप्राइजेज, बिहार फूड जोन, रेस्टोरेंट बार सहित कुल सात रेस्टोरेंट से करार हुआ है. हालांकि पहले रेलवे तीन रेस्टोरेंट से करार किया था, लेकिन यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए इसका दायरा बढ़ा दिया गया है. अब यात्री इन सात बड़े ब्रांड के रेस्टोरेंट से खाने का आॅर्डर दे सकते हैं.
ब्रांडेड कंपनियों के भोजन भी मंगा सकते हैं : अगर यात्री ट्रेन की पेंट्रीकार का खाना पसंद नहीं करते, तो ब्रांडेड कंपनियों का खाना मंगा सकते हैं. इसमें आपको पिज्जा, बर्गर, तंदूरी चिकन, रोस्टेड चिकन आदि ब्रांडेड कंपनियों के आइटम भी मंगा सकेंगे. यानी यात्रियों को पेंट्रीकार पर डिपेंड नहीं रहना होगा. वे अपनी पसंद के ब्रांड का खाना ऑर्डर कर सकेंगे.
300 के ऑर्डर पर 10 प्रतिशत की छूट
रेलवे अधिकारियों के अनुसार यात्रियों को आइआरसीटीसी के चयनित स्टेशनों पर पहुंचने के दो घंटे पहले आर्डर करना होगा. इसके लिए रेलवे प्रशासन ने टॉल फ्री नंबर 1323 जारी किया है. इस नंबर पर 300 रुपये या अधिक के आॅर्डर करने पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी. वहीं इ-केटरिंग के तहत खाना मंगाने के लिए यात्रियों को कम से कम 60 रुपये का खाना ऑर्डर करना होगा.
मोबाइल एप या वेबसाइट से भी कर सकते हैं ऑर्डर
खाना ऑर्डर करने के लिए यात्रियों को 1323 नंबर पर कॉल करना होगा. इसके अलावा आप फूड ऑन ट्रैक एप अपनी मोबाइल पर डाउनलोड कर भी खाना ऑर्डर कर सकते हैं. आइआरसीटीसी की इ-केटरिंग की वेबसाइट पर भी जाकर मनपसंद खाना मंगा सकते हैं. या फिर यात्री 139 नंबर पर एसएमएस कर ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएनआर नंबर और बर्थ नंबर बताना होगा. केटरिंग की वेबसाइट पर खाने का रेट और प्रकार सभी उपलब्ध हो जायेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से यह सुविधा दी जा रही है. रेलवे ने पटना के सात रेस्टोरेंट से करार किया है. 1323 नंबर पर फोन, मोबाइल एप या वेबसाइट पर आॅर्डर कर यात्री अपने मनपसंद खाने का आॅर्डर कर सकते हैं. खाना पटना जंकशन पर ही उपलब्ध हो जायेगा.
– अमिताभ प्रभाकर, सीनियर डीसीएम, दानापुर मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें