आज प्रो अरुण कुमार दिखायेंगे अपनी ताकत
पटना के पंचायत भवन में आज अरुण कुमार आयोजित कर रहें कार्यकर्ता सम्मेलन पटना : रालोसपा में कौन ताकतवर है और कौन कमजोर, इसका फैसला करने को सांसद व पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार के समर्थक तैयारी कर रहे हैं. रविवार को पटना के पंचायत-भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. सम्मेलन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष […]
पटना के पंचायत भवन में आज अरुण कुमार आयोजित कर रहें कार्यकर्ता सम्मेलन
पटना : रालोसपा में कौन ताकतवर है और कौन कमजोर, इसका फैसला करने को सांसद व पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार के समर्थक तैयारी कर रहे हैं. रविवार को पटना के पंचायत-भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. सम्मेलन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ने बुलायी है. शनिवार को पटना में रालोसपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष डॉ फैजअली की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रमुख नागरिकों की बैठक हार्डिंग-पार्क मेंहुई, जिसमें रविवार को पंचायत भवन में सांसद अरुण कुमार द्वारा बुलायी गयी बैठक में अधिक-से-अधिक संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया.
बैठक में सांसद अरुण कुमार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा को हटाने की कार्रवाई को हताशापूर्ण बताते हुए कहा गया कि कुशवाहा ने मंत्री बनने के बाद से पार्टी को ‘जेबी संगठन’ बना दिया है. कोई भी फैसला कार्यकर्ताओं से नहीं, दलालों से विचार कर वे लेते हैं.
मंत्री बनने के बाद की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर प्रधान मंत्री से सांसद अरुण कुमार एवं पूर्व किसान अध्यक्ष विजय कुशवाहा द्वारा लगाये गये आरोप की जांच सीबीआई तथा प्रर्वतन निदेशालय से कराने की मांग की गई. बैठक में कुमारी ज्योति, डॉ नेजामुद्दीन खान, अनिकेत भारद्वाज, डॉ धर्मेंन्द्र कुमार, डॉ रजनीश कुमार, डॉ रोहित, डॉ राजीव कुमार, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ धीरज कुमार, मसूद दानिश, मौलाना सरफराज, डॉ शहजाद और डॉ राजेश कुमार सहित कई नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे.