पटना : मधेपुरा से सांसद और जनाधिकार पार्टी के प्रमुख सांसद पप्पू यादव पर छात्रों को भड़काने के लिये उकसाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के मुताबिक पटना पुलिस और पुलिस प्रशासन ने सांसद के खिलाफ बीपीएससी परीक्षार्थियों को बयान देने के लिये उकसाने का दोषी मानते हुए एफआईआर दर्ज किया है. राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने में पप्पू यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस का आरोप है कि पप्पू यादव ने बीपीएससी के परीक्षार्थियों को सरकार के खिलाफ भड़काते हुए आत्मदाह जैसी धमकी वाला बयान देने को कहा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस इस मामले में पहले पप्पू यादव से संपर्क साधेगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. हाल में पटना में परीक्षा की तिथि और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों से पप्पु यादव मिलने गये और उन्हें सिखाया कि वह मीडिया में आत्मदाह करने का बयान दें. मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है और पुलिस ने पप्पु यादव पर मामला दर्ज किया है.