15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब जज पिटायी मामले में बिहार पुलिस एसोसिएशन ने दी आंदोलन की धमकी

पटना : गोपालगंज सब जज पिटाई मामले में एक नया विवाद पैदा हो गया है. इस मामले में अब बिहार पुलिस एसोसिएशन ने अपना मोरचा सब जज के खिलाफ खोल दिया है. एसोसिएशन ने कहा है कि यह घटना निंदनीय है लेकिन अब इस मसले को लेकर एसोसिएशन भी आंदोलन करेगा. एसोसिएशन का आरोप है […]

पटना : गोपालगंज सब जज पिटाई मामले में एक नया विवाद पैदा हो गया है. इस मामले में अब बिहार पुलिस एसोसिएशन ने अपना मोरचा सब जज के खिलाफ खोल दिया है. एसोसिएशन ने कहा है कि यह घटना निंदनीय है लेकिन अब इस मसले को लेकर एसोसिएशन भी आंदोलन करेगा. एसोसिएशन का आरोप है कि सब जज और उनके कर्मियों ने सिपाही पवन कुमार के साथ मारपीट की जो उचित नहीं है. एसोसिएशन का कहना है कि सब जज द्वारा सीजीएम कोर्ट में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है, जो ठीक नहीं है.

गोपालगंज में मीडिया से बातचीत में एसोसिएशन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गयी तो वे लोग राज्य स्तर पर इसके लिये आंदोलन शुरू करेंगे और सभी पुलिसकर्मी सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे. एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने एकजुटता दिखाते हुए इस मामले की जांच की बात कही है. गौरतलब हो कि गुरुवार को मौनिया चौक पर एक पुलिसकर्मी द्वारा स्कूटर से ड्यूटी जा रहे सब जज से बदसलूकी और पिटाई करने का आरोप लगा था. वहीं आरोपित पुलिसकर्मी ने भी सब जज के खिलाफ नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें