ढाका आतंकी हमले में मारी गयी छात्रा का बिहार कनेक्शन, जानें
पटना : बांग्लादेश आतंकी हमले में मारी गयी भारतीय छात्रा तारिषी जैन का कनेक्शन बिहार से जुड़ गया है. जानकारी की मानें तो तारिषी जैन का ननिहाल आरा है. घटना के बाद से आरा में तारिषी के ननिहाल में भी मातमी सन्नाटा पसरा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी भांजी की मौत की खबर […]
पटना : बांग्लादेश आतंकी हमले में मारी गयी भारतीय छात्रा तारिषी जैन का कनेक्शन बिहार से जुड़ गया है. जानकारी की मानें तो तारिषी जैन का ननिहाल आरा है. घटना के बाद से आरा में तारिषी के ननिहाल में भी मातमी सन्नाटा पसरा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी भांजी की मौत की खबर सुनने के बाद आरा से उसके मामा रविवार को ढाका के लिये रवाना हो गये हैं. आरा से बाकी परिवार के सदस्य तारिषी के मूल घर यूपी के फिरोजाबाद गये हैं. आरा में एक व्यवसायी परिवार में तारिषी का ननिहाल है. तारिषी के मामा शहर के जेल रोड इलाके में इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की बड़ी सी दुकान चलाते हैं.
रिश्तेदारों की माने तो हाल में ढाका हमले में मारी गयी तारिषी आरा आयी थी और यहां से छुट्टियां बिताकर गयी. तारिषी की मां घर आरा शहर के बीचोबीच स्थित जेल रोड में है. गौरतलब हो कि अमेरिका में शिक्षा ग्रहण कर रही तारिषी छुट्टियों में बांग्लादेश गयी थी. एक रेस्टोरेंट में हुए हमले में तारिषी की जान चली गयी. इस घटना के बाद जैन परिवार पूरी तरह सदमें में है.