निगम मजदूरों का हक भी दिलायेंगे : मंत्री
पटना : कांग्रेस शुरू से ही किसानों और मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ती रही है. देश में कांग्रेस का इतना लंबा शासन भी इन्हीं लोगों के बदौलत रहा है. हम मजदूरोें को उनका हक दिलवाने का हमेशा प्रयास करते रहे है. और करते रहेंगे. पटना नगर निगम में काम करनेवाले मजदूरों और प्रतिदिन भुगतान […]
पटना : कांग्रेस शुरू से ही किसानों और मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ती रही है. देश में कांग्रेस का इतना लंबा शासन भी इन्हीं लोगों के बदौलत रहा है. हम मजदूरोें को उनका हक दिलवाने का हमेशा प्रयास करते रहे है. और करते रहेंगे. पटना नगर निगम में काम करनेवाले मजदूरों और प्रतिदिन भुगतान के आधार पर काम करनेवाले कर्मचारियों का भी हक दिला कर रहेंगे.
ये बातें बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहीं. वे रविवार को निगम के बांकीपुर अंचल कार्यालय में आयोजित पटना नगर निगम स्टाफ यूनियन (इंटक) के त्रैवार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों के भीतर नगर निगम यूनियन के नेता टीम बना कर हमारे साथ नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री पास चलें. जिसमें नगर अायुक्त को भी बुलाया जायेगा. फिर हम आप की मांगों को मजबूती से रखेंगे और जैसे भी हो सकें, हम आप लोगों का हक दिलवाने में सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग शहर को साफ और सुंदर बनाने में लगे है, सरकार को भी इन लोगोंं पर ध्यान देना होगा. कांग्रेस पार्टी आप लोगों के साथ है. हम आपकी लड़ाई को अंजाम तक ले जायेंगे.
पहले वार्ता, फिर करेेंगे हड़ताल : यूनियन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि पिछली हड़ताल में निगम प्रशासन से हुये समझौतों को लागू करवाने के लिए यूनियन ने सात जुलाई से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया था. लेकिन, निगम में नये नगर आयुक्त आने के बाद एक बार फिर उनसे वार्ता होगी. उसके बाद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि यूनियन दैनिक मजदूरी को 500 रुपये करने, आजीवन पारिवारिक पेंशन लागू करने, सेवानिवृत्ति का लाभ देने, रिक्त पदों को भरने व दस वर्षों तक काम करने के बाद सेवा को नियमित करने जैसे मांगों को पूरा करने के लिए लगातार संघर्ष करती रहेगी.
चंद प्रकाश सिंह चुने गये अध्यक्ष : अधिवेशन में यूनियन के अगले सत्र के लिए चंद्र प्रकाश सिंह को अध्यक्ष, नीरज कुमार को महामंत्री, अर्जुन प्रसाद व राज मोहर सिंह को उप महामंत्री चुना गया. वहीं, उमाशंकर सिंह, अर्जुन महतो, इरफान अारिफ, चंदन, ज्ञान भूषण सिंह व शंभू प्रसाद को उपाध्यक्ष चयनित किया गया. कार्यक्रम में विधान पार्षद दिलीप चौधरी, तनवीर अख्तर व विधायक आनंद शंकर आदि मौजूद थे.