पीएमसीएच में सुरक्षा गार्ड के भरोसे सिटी स्कैन
पटना. पीएमसीएच का सिटी स्कैन इन दिनों सिक्यूरिटी गार्डों की बदौलत चल रहा है. बाहर इंट्री से लेकर अंदर तक उनकी ही मनमानी चलती है. ये जिनको चाहे, उनका नंबर पहले लगा देते हैं. ऐसे में उन मरीजों को काफी परेशानी होती है, जो काफी देर से सिटी स्कैन के लिए लाइन में लगे रहते […]
पटना. पीएमसीएच का सिटी स्कैन इन दिनों सिक्यूरिटी गार्डों की बदौलत चल रहा है. बाहर इंट्री से लेकर अंदर तक उनकी ही मनमानी चलती है. ये जिनको चाहे, उनका नंबर पहले लगा देते हैं. ऐसे में उन मरीजों को काफी परेशानी होती है, जो काफी देर से सिटी स्कैन के लिए लाइन में लगे रहते हैं.
इस बात की भनक लगते ही इमरजेंसी वार्ड में लगे सिटी स्कैन चेंबर के सामने मरीज के परिजनों ने काफी हंगामा किया. नाराज परिजनों का कहना है कि रजिस्टर में इंट्री करनेवाले कर्मचारी अपने लोगों को तुरंत अंदर रूम में स्कैन करने के लिए भेज देते हैं, जबकि उनके पहले से लाइन में खड़े मरीजों का नंबर बाद में आता है. बिहटा के रहनेवाले राजीव व दानापुर के संजय शर्मा सहित कई मरीजों ने ऐसी ही शिकायतें कीं. मरीज के परिजनों ने बताया कि जब उन्होंने विरोध किया तो तब जाकर उनका नंबर आया. यह खेल यहां रोजाना हो रहा है.
मजे की बात, तो यह है कि यहां जो सुरक्षा कर्मचारी गेट पर लगे रहते हैं, वही रजिस्टर में मरीजों की उपस्थिति भी दर्ज करते हैं. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.