बिजली कनेक्शन व पाइप के अभाव में 13 बोरिंग बंद
पटना : नगर निगम के काम करने का तरीका भी खूब है. सरकार की कोई दूसरी एजेंसी जन सुविधाओं के काम को पूरा कर निगम को देती है. लेकिन, शेष बचे मामूली काम को भी निगम पूरा नहीं कर पाता. जिससे नगर निगम योजना पूरी करने के बावजूद उसका लाभ नहीं दे पाता है. बीते […]
बीते दो माह से अधिक समय पहले गरमी के मौसम में बीआरजेपी (बिहार राज्य जल पर्षद) ने शहर के 13 जगहों पर नयी बोरिंग लगाने का काम पूरा किया था. 50 एचपी के क्षमतावाले पंप हाउसों को अब तक नगर निगम मात्र इसलिए शुरू नहीं कर पाया कि बोरिंग के आउटलेट से पानी सप्लाई के पाइप में कनेक्शन ही नहीं किया गया है. कई जगहों पर बोरिंग में निगम ने अब तक बिजली सप्लाई की व्यवस्था भी नहीं की है. एेसे में नगर विकास व आवास विभाग की योजनाएं पूरी होने के बाद भी निगम इसे आम लोगों को फायदा देने में अब तक सफल नहीं हो पाया है.
वहां एक माह में पानी सप्लाई शुरू होने की संभावना है. लेकिन, शेष सात जगहों पर निगम ने अभी कनेक्टिंग पाइप और बिजली लेने की प्रक्रिया भी शुरू नहीं की है, जबकि बीआरजेपी ने बोरिंग लगाने का काम पूरा कर दिया है. एमडी बताते है कि इसमें अब निगम को देखना है. हालांकि, उन्होंने बताया कि योजना तो 15 जगहों पर नयी बोरिंग लगाने की थी. लेकिन, दो जगहों पर जगह नहीं मिलने के कारण काम पूरा नहीं हुआ.