ट्रक ने लेन बदला, कुचल गया युवक, मौत, हंगामा

पटना : पत्रकार नगर थाने के न्यू बाइपास पर फोर्ड अस्पताल के समीप तीव्र गति से आ रह ट्रक ने टेली कम्यूनिकेशन कंपनी के कर्मी विकास कुमार (33) को कुचल दिया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह अपनी बाइक से कंकड़बाग नवरतनपुर स्थित आवास से मीठापुर होते हुए जीरोमाइल की ओर जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 4:00 AM
पटना : पत्रकार नगर थाने के न्यू बाइपास पर फोर्ड अस्पताल के समीप तीव्र गति से आ रह ट्रक ने टेली कम्यूनिकेशन कंपनी के कर्मी विकास कुमार (33) को कुचल दिया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह अपनी बाइक से कंकड़बाग नवरतनपुर स्थित आवास से मीठापुर होते हुए जीरोमाइल की ओर जा रहा था. उसकी बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक बीच सड़क पर अपनी गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया.

आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की और सड़क को जाम कर दिया. हालांकि घटना की जानकारी मिलने पर कंकड़बाग, पत्रकार नगर व रामकृष्णा नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. आंशिक बल प्रयोग कर सभी को सड़क से खदेड़ गया. हालांकि इसके कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गयी और दोनों लेन में वाहनों की काफी लंबी लाइन लग गयी. यातायात को स्मूथ करने में पुलिस के पसीने छूट गये. इस संबंध में ट्रैफिक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.


बताया जाता है कि विकास अपनी बाइक से पश्चिम से पूरब जीरो माइल की ओर जा रहा था. इसी बीच ट्रक अपने निर्धारित लेन से आम लोगों के जानेवाले दूसरे लेन में घुस गया. इसके कारण उसने विकास की बाइक में जाेरदार टक्कर मार दी. वह अपने बाइक से गिर पड़ा. इसके बाद ट्रक ने उसे कुचल दिया. लोगों की भीड़ जुटने लगी, तो ट्रक के चालक व खलासी गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये. घटना के बाद लोगों ने हंगामा, तोड़-फोड़ व सड़क जाम की. विकास के पास से ड्राइविंग लाइसेंस मिला, जिससे उसकी पहचान हुई. इसके बाद उसके पास से मिले मोबाइल फोन में अंकित नंबरों पर फोन कर परिजनों को सूचित किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वर्ष 2007 में हुई थी शादी: विकास की शादी 2007 में छपरा के भगवानगंज के अजायबगंज निवासी व पटना पुलिस में हवलदार कृष्णा प्रसाद यादव की बेटी से हुई थी. विकास अपने पीछे एक छह साल की बेटी साक्षी कुमारी व तीन साल का बेटा कुणाल राज को छोड़ गया है. विकास का एक भाई है, जो बेंगलुरु में एयरफोर्स में नौकरी करता है और उसकी मां भी वहीं गयी हुई है. उसके पिता ललन प्रसाद की मृत्यु काफी पहले हो चुकी है. विकास के ससुर कृष्णा प्रसाद यादव ने बताया कि उन्हें पुलिस के माध्यम से ही घटना के संबंध में जानकारी मिली थी.

Next Article

Exit mobile version