बिहार : छोटे-बड़े सभी अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त
पटना: राज्य में अवैध रूप से धन अर्जित करनेवाले सभी अपराधियों की संपत्ति जब्त की जायेगी. आर्थिक अपराध इकाई (इओयू)ने सभी जिलों को ऐसे अपराधियों की तलाश कर नयी सूची तैयार करने का आदेश दिया है. जिलों को ऐसे अपराधियों को चिह्नित करने को कहा गया है, जिनका नाम पहले से तैयार सूची में नहीं […]
पटना: राज्य में अवैध रूप से धन अर्जित करनेवाले सभी अपराधियों की संपत्ति जब्त की जायेगी. आर्थिक अपराध इकाई (इओयू)ने सभी जिलों को ऐसे अपराधियों की तलाश कर नयी सूची तैयार करने का आदेश दिया है. जिलों को ऐसे अपराधियों को चिह्नित करने को कहा गया है, जिनका नाम पहले से तैयार सूची में नहीं है.
सभी डीआइजी और आइजी को भी ऐसे अपराधियों की तमाम अवैध संपत्ति का ब्याेरा जुटाने को कहा गया है. इसके लिए सभी जिलों को एक-एक फॉरमेट भी दिया गया है, जिसमें अपराधियों की पहचान कर सूची तैयार करनी है. इस सूची के आधार पर ही अपराधियों की तमाम संपत्ति का विवरण तैयार किया जायेगा, ताकि उनकी ज्यादा-से-ज्यादा संपत्ति जब्त की जा सके.
जिन अपराधियों की सूची तैयार की जायेगी, उनकी संपत्ति पीएमएलए (प्रीवेंशन एगेंस्ट मनी लॉड्रिंग एक्ट), सीएलए (क्रिमिनल लॉ एक्ट), एनडीपीएस (नॉरकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांस), बिहार स्पेशल कोर्ट एक्ट, सीआरपीसी, बीपीआइडी (बिहार जमाकर्ताओं के हितों से जुड़ा कानून) और यूएपीए (अनलॉफूल एक्टिविटीज प्रीवेंशन एक्ट) के तहत जब्त की जायेगी. पुलिस महकमा ने इसकी तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं.
इडी के साथ-साथ इओयू भी करेगी संपत्ति जब्त
बचे हुए या नये अपराधियों की संपत्ति इडी के साथ ही इओयू भी जब्त करेगा. इओयू के आइजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि इसके लिए इओयू के पदाधिकारियों को विशेष ट्रेनिंग दी जायेगी.
पहले से करीब चार दर्जन की संपत्ति जब्त करने के लिए इडी के पास प्रस्ताव भेजा हुआ है. इनमें डेढ़ दर्जन की संपत्ति इडी जब्त कर चुका है. अन्य की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है.
जितेंद्र सिंह गंगवार, आइजी, इओयू
जल्द ही सभी की संपत्ति जब्त कर ली जायेगी.