पटना : बिहार में महागंठबंधन में शामिल मुख्य घटक दल राजद का कल यानी मंगलवार को 20वीं वर्षगांठ है. पार्टी कार्यालय में इसे लेकर तैयारी चल रही है. इस बार राजद अपनी पार्टी के 20वें साल में प्रवेश करने के दिन को खासतौर पर मनाने जा रहा है. पार्टी की बिहार में जोरदार वापसी हुई है. कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. तैयारी को अंतिम रूप देने के लिये पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्व और बाकी राजद नेता जोर-शोर से लगे हुए हैं.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति
पार्टी सूत्रों की माने तो इस मौके पर पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं की विशेष क्लास लेंगे. लालू प्रसाद यादव पार्टी के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय करेंगे. पार्टी के कार्यकर्ताओं को विशेष तौर पर एकजुट रहते हुए आगामी भूमिका के बारे में बतायेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस वर्षगांठ में राजद के राष्ट्रीय और सभी क्षेत्रीय नेता भी भाग लेंगे.
लोकसभा पर फोकस और सात निश्चय की होगी बात
जानकारी की माने तो वर्षगांठ के मौके पर पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे और उन्हें सात निश्चय को लेकर पार्टी की भूमिका बतायी जायेगी. मुख्यमंत्री के सात निश्चय को लेकर राजद कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी देने के साथ उनकी भूमिका भी बतायी जायेगी. पार्टी कार्यालय में अभी से पंडाल लगाने के साथ सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कार्यकर्ताओं और नेताओं को बैठने के लिये मंच और पंडाल बना दिया गया है.