दिन भर झमाझम, फिर भी 12% कम
पटना : बिहार में मॉनसून दोबारा मजबूत हो गया है. इसका अंदाजा हम इस बात से लगा सकते हैं कि रविवार की देर रात से शुरू हुई बारिश में कोई आवाज नहीं थी. कहीं से बिजली गिरने या चमकने की खबर नहीं आयी. सोमवार की शाम तक की रिपोर्ट देखें, तो पटना में 24 घंटे […]
पटना : बिहार में मॉनसून दोबारा मजबूत हो गया है. इसका अंदाजा हम इस बात से लगा सकते हैं कि रविवार की देर रात से शुरू हुई बारिश में कोई आवाज नहीं थी. कहीं से बिजली गिरने या चमकने की खबर नहीं आयी.
सोमवार की शाम तक की रिपोर्ट देखें, तो पटना में 24 घंटे (यानी शाम साढ़े पांच बजे तक) में 52.3 एमएम बारिश और पूरे सीजन (जून व जुलाई ) में कुल 117 एमएम बारिश हो चुकी है. हालांकि यह बारिश भी औसत से 12 प्रतिशत कम है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी यह बारिश मंगलवार व बुधवार को भी होगी. पटना में कभी बादल छंट भी जायेंगे, तो बारिश की बूंदें रुक-रुक कर लोगों को भिंगोती रहेगी. गया, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया सहित अन्य जिलों में तेज बारिश होगी.
झारखंड व बंगाल से भी मिल रही मजबूती : बंगाल व झारखंड में मॉनसून काफी मजबूत है. इस कारण से बिहार के मॉनसून को काफी फायदा मिल रहा है. यह बारिश सभी जिलों में लगभग बराबर हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो अभी यह पूरे सप्ताह बारिश अच्छी होगी.