नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी मंत्रिपरिषद का बड़ा विस्तार करते हुए 19 नये चेहरों को शामिल किया है.जिनमें कुछ दलित और ओबीसी नेताओं को शामिल किया गया है. साथ ही अगले साल उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यमें होने जा रहे विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इन राज्यों को तवज्जो दी गयी है. वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार के बाद निहाल चंद, रामशंकर कठेरिया, सांवरलाल जाट, मनसुख बसावा, मोहन कुंडारिया और जीएन सिद्धेश्वरा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उधर, बिहार कोटे के मंत्रियों में बदलावकीसंभावना जतायी जा रहीथी. इनमें गिरिराज सिंह का नाम भी शामिल माना जा रहा था. हालांकि आज इस संभावना पर फिलहाल विराम लगगया है.
इससेपहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संकेत दिया था कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जल्द ही फेरबदल हो सकता है. हालांकि उन्होंने इसकी कोई निश्चित तारीख नहीं बतायीथी.
बिहार कोटे के मंत्रियों में बदलाव होनेकी संभावनाभी जतायी गयी थी और उनमें से कुछ को पार्टी संगठन में भेजेजानेको लेकर चर्चागरमथी. इनमें गिरिराज सिंहका नाम भी शामिल होने की बात कही जा रही थी. हालांकि आज कैबिनेट विस्तार के साथ इस मामले पर विराम लगता दिख रहा है.