नयी दिल्ली : लोजपाप्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान मंगलवार को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. रामविलास पासवान के जन्मदिन पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्रियोंएवं नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. वहीं, लोजपा सांसद चिराग पासवान ने ट्विटर पर अपने पिता के जन्मदिन के जश्न की फोटो शेयर की है. रामविलास ने भी ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई देने वाले लोगों को धन्यवाद दे रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि रामविलास पासवान का जन्म पांच जुलाई 1946 को बिहार के खगड़िया जिलेमें हुआ था.उन्होंने बुंदेलखंडविवि, झांसी से एमए तथा पटनाविवि से एलएलबी की डिग्री हासिल की है. 1969 में पहली बार रामविलास पासवान बिहार के राज्यसभा चुनाव में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के रूप चुने गये थे. 1977 में छठी लोकसभा मेंवे जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनेगये. इसके बाद 1982के लोकसभा चुनाव में पासवान दूसरी बार विजयी हुए.
बाद में उन्होंने 1983 में दलित सेना का गठन कियाऔर 1989 में 9वीं लोकसभा में तीसरी बार चुने गये. फिर 1996 में 10वीं लोकसभा में निर्वाचित हुए. 2000 में पासवान ने जनता दल यूनाइटेड से अलग होकर लोक जन शक्ति पार्टी का गठन किया. इसके बाद वहसंप्रग सरकार से जुड़ गये और केंद्रीय रसायन एवं खाद्य मंत्री और इस्पात मंत्री बने. 2004के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करनेवालेपासवानको 2009 में हार का सामना करना पड़ा.इसकेबाद 12वीं, 13वीं और 14वीं लोकसभा में भी वे विजयी रहे.