पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राजग के सहयोगी हिंदुस्तानी अवाम मोरचा नेता जीतन राम मांझी द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करने तथा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में आंतरिक कलह को आज कमतर करने का प्रयास किया और कहा कि बिहार में गठबंधन एकजुट एवं मजबूत है. सुशील कुमार मोदी ने अपने साप्ताहिक जनता दरबार के बाद संवाददाताओं से कहा कि राजग बिहार में मजबूत है और सभी साथ हैं. भाजपा नेता एवं विधानपरिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मांझी अध्याय मांझी द्वारा स्वयं यह स्पष्ट किये जाने के बाद समाप्त हो गया है कि उनका अभिकथन इफ्तार के मौके पर था और उनकी राजग छोड़ने की कोई योजना नहीं है. लालू प्रसाद की इफ्तार पार्टी में मांझी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास बैठे थे और जब मीडियाकर्मियों ने उनके बीच फिर से मिलनसारिता लौटने के बारे में पूछा तो उन्होंने कुुमार को अपना परामर्शदाता बताया था जिनके वह उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए आभारी हैं.
मांझी ने कुछ भी गलत नहीं बोला
सुशील ने कहा कि सभी के बोलने का अपना तरीका होता है और मांझी ने कुछ भी गलत नहीं बोला. वह इफ्तार का मौका था और इसलिए मांझी और कुमार के साथ बैठने के अधिक मतलब नहीं निकाले जाने चाहिए. उन्होंने साथ ही राजग अध्यक्ष लालू प्रसाद पर यह कहकर राजग में फूट डालने का प्रयास करने के लिए निशाना साधा कि लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान की जगह मांझी को केंद्रीय मंत्री बनाया जाना चाहिए.
निठल्ले हो गये हैं लालू- मोदी
सुशील ने कहा कि वह ‘निठल्ले’ हो गये हैं जिनके पास चारा घोटाले में दोषी ठहराये जाने के बाद बहुत अधिक काम नहीं है जिसके कारण वह कोई भी चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो गये हैं चाहे वह मुखिया का हो, विधायक का या सांसद का. उन्होंने सवाल किया कि यदि लालू प्रसाद को मांझी की इतनी चिंता है तो वह तब उनका समर्थन करने के लिए क्यों नहीं आये जब वह नीतीश कुमार से लड़ रहे थे? उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद वंशवाद के सिद्धांतों का उचित पालन करके अपनी बड़ी पुत्री मीसा भारती या बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव को अपने पुत्र तेजस्वी यादव के स्थान पर उप मुख्यमंत्री क्यों नहीं बना देते. भाजपा नेता ने केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा नीत आरएलएसपी में आंतरिक कलह पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और विश्वास जताया कि मुद्दे को पार्टी के नेता अपने बीच सुलझा लेंगे.