तीन जुलाई से तोड़ा जायेगा पटना का मशहूर संतोष अपार्टमेंट
पटना : राजधानी के पॉश इलाके बंदर बगीचा में स्थित संतोष अपार्टमेंट को तोड़ा जायेगा. पटना जिला प्रशासन ने इसकी अंतिम तिथि निर्धारित कर दी है. सात जुलाई से संतोषा अपार्टमेंट के ऊपर की तीन मंजिलों को गिराने का काम शुरू हो जायेगा. पटना के आयुक्त आनंद किशोर ने नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन […]
पटना : राजधानी के पॉश इलाके बंदर बगीचा में स्थित संतोष अपार्टमेंट को तोड़ा जायेगा. पटना जिला प्रशासन ने इसकी अंतिम तिथि निर्धारित कर दी है. सात जुलाई से संतोषा अपार्टमेंट के ऊपर की तीन मंजिलों को गिराने का काम शुरू हो जायेगा. पटना के आयुक्त आनंद किशोर ने नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद इस मामले की जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये उस दिन विशेष पुलिस बल को संतोष अपार्टमेंट में लगाया जायेगा.
गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार संतोष अपार्टमेंट को तोड़ा जाना है. इसे लेकर अपार्टमेंट के लोगों ने कोर्ट से गुहार लगायी थी. संतोष अपार्टमेंट का कुछ हिस्सा अवैध है और वह अवैध निर्माण के दायरे में आता है.