नीतीश से हुई है बात, अफसरों पर लगाम कसेगी सरकार : लालू
पटना : राजद के स्थापना दिवस समारोह के मौके पर लालू प्रसाद यादव पूरी तरह अपने रौ में दिखे. उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. लालू प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार को अफसरों पर लगाम लगाना चाहिए. पार्टी के 20 वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर राजद अध्यक्ष ने कहा कि अफसरों […]
पटना : राजद के स्थापना दिवस समारोह के मौके पर लालू प्रसाद यादव पूरी तरह अपने रौ में दिखे. उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. लालू प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार को अफसरों पर लगाम लगाना चाहिए. पार्टी के 20 वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर राजद अध्यक्ष ने कहा कि अफसरों पर लगाम लगाने को लेकर उनकी बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई है. जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई होगी. लालू ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वह आरक्षण खत्म करना चाहती है. जब हम सब हल्ला करते हैं तो कहा जाता है कि पहले की ही तरह आरक्षण बरकरार रहेगा.
देश व्यापी दौरे पर निकलेंगे लालू
राजद अध्यक्ष ने कहा कि वह फिलहाल आराम कर रहे हैं. लेकिन, जल्द ही राज्य और देश व्यापी दौरा पर निकलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि, लोग कुछऔर नहीं समझे, मैं अभी रेस्ट ले रहा हूं. जल्द ही अभियान शुरू करूंगा. लालू ने कहा कि केंद्र सरकार को जातीय जनगणना का मतलब सभी जाति की जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही बताया है कि बड़ी संख्या में लोग भीख मांग रहे हैं. आंकड़े सामने आयेंगे तो उसी के अनुसार विकास योजनाएं चलायी जायेंगी.
केंद्र सरकार कोई काम नहीं कर रही है
राजद अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की सरकार कुछ कर नहीं रही है. सिर्फ सियार की तरह हुआं-हुआं कर रही है. बहुत काम करनेका गलत प्रचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि कालाधन का क्या हुआ? कहा था कि अच्छे दिन आयेंगे, कहां चला गया अच्छा दिन? गरीबों के खाते को दीमक चाट गया. भाजपा देश को तोड़ना चाहती है. चुनाव आते-आतेखुराफात करेगी भाजपा. लालू ने केंद्र सरकार को पूंजीपतियों की सरकार बताते हुए कहा कि अडानी का दो हजार करोड़ रुपया माफ कर दिया.
सरकार के प्रति राजद नेता प्रभुनाथ ने जतायी नाराजगी
वहीं इसके पूर्व सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने बिहार सरकार के कामकाज पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि राज्यहित में यहां समझौता कर सरकार बनायी गयी है. यह इसलिए कि देश की राजनीति में आग लगाने वाले सत्ता में न आ जाये. उन्होंने कहा कि इस सत्ता से हमारे जैसे लोग संतुष्ट नहीं है. बड़े दल होकर भी भी हमलोग सहयोगी की भूमिका में है. हमें दल का विस्तार करना होगा.
सरकार पर पार्टी की पहरेदारी जरूरी: रघुवंश
राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि सत्ता में हिस्सेदारी और भागीदारी होती रहेगा, लेकिन पार्टी का काम सत्ता पर पहरेदारी करनी होगी. जिसके लिए हमें सत्ता मिली है उसे पूरा करना होगा. हमें गरीबों, मजदूरों, किसानेां और अल्पसंख्यकों के लिए कार्यक्रम तय करना होगा. इसे महागंठबंधन की बैठक में पारित कराना होगा. इसके लिए हमें पार्टी को भी संगठित करना होगा.