तेजस्वी ने दिया सुशील मोदी को लेकर बड़ा बयान, पढ़ें

पटना : उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी बेवजह लालू प्रसाद पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हैं. जबकि भाजपा नेता खुद परिवारवाद को बढ़ावा देते हैं.मीडियासे बातचीतमेंतेजस्वी ने कहा कि मेनका गांधी, अनुराग ठाकुर, राजनाथ सिंह, रमण सिंह, सी पी ठाकुर ,अश्विनी चौबे आदि भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2016 8:27 PM

पटना : उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी बेवजह लालू प्रसाद पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हैं. जबकि भाजपा नेता खुद परिवारवाद को बढ़ावा देते हैं.मीडियासे बातचीतमेंतेजस्वी ने कहा कि मेनका गांधी, अनुराग ठाकुर, राजनाथ सिंह, रमण सिंह, सी पी ठाकुर ,अश्विनी चौबे आदि भाजपा नेता परिवारवाद को बढ़ावा दिये हैं. उस मामले में सुशील मोदी चुप हैं. तेजस्वी ने कहा कि एक, अणे मार्ग का स्टेट्स मुख्यमंत्री आवास के रूप में है. इसके बारे में सुशील मोदी को पत्र भेजा गया है. सुशील मोदी ने जो पत्र भेजा है उसमें प्रयोग किये गये भाषा की हम निंदा करते हैं.

सुशील मोदी के आवास पर तेजस्वी ने उठाया सवाल

तेजस्वी ने कहा कि राज्यों के मुख्यमंत्री भी मुख्यमंत्री आवास को कार्यालय के लिए उपयोग कर रहे हैं. उप मुख्यमंत्री ने भाजपा नेता सुशील मोदी के अनर्गल बयानबाजी पर कहा कि मेरे परिवार को केंद्रित कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मेरा घर पॉलिटिकल नहीं परिवार जैसा है. हमारे परिवार में सब एक है.हमलोगों को संस्कार मिला है, जहां घर में मां-बाप पूजनीय हैं.

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार पर उठाया सवाल

तेजस्वी ने कहा कि सुशील मोदी की बहन ही उनके घर हल्ला करने का काम करती है. केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार पर कहा कि पहला माेदी मंत्रिमंडल में शामिल लोग ठीक से जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं. दूसरा यूपी चुनाव व जातीय समीकरण के आधार पर विस्तार किया गया़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बोली व काम में अंतर है. सबका साथ सबका विकास की बात तो करते नहीं, केवल संघ की बात करते हैं. ऐसे पीएम व सीएम को मंत्रिमंडल विस्तार का अधिकार है. एक सवाल के जवाब में कहा कि मोतिहारी में दुष्कर्म के दोषी को सजा मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version