पटना : बिहार की विपक्षी पार्टी भाजपा ने आज आरोप लगाया कि फसल बीमा योजना लागू करने के लिए नीतीश कुमार सरकार ने अब तक न तो किसी बीमा कंपनी की पहचान की है और न ही बैंकों के साथ बैठक की है तथा इस प्रकार वह किसानों को लाभ से वंचित रख रही है. वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने अपने साप्ताहिक जनता दरबार के बाद संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय योजना इस साल 31 जुलाई तक ही है और आज पांच जुलाई तक नीतीश कुमार सरकार ने न तो किसी बीमा कंपनी की पहचान की है और न ही बैंकों के साथ बैठक कर उन्हें किसानों को ऋण मुहैया कराने के लिए कहा है ताकि किसान फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकें.
सुशील मोदी ने राजग काल के विशेष कृषि कैबिनेट व्यवस्था को छोड़ देने तथा मुख्य मंत्री के सात संकल्पों में कृषि को शामिल नहीं करने के लिए गठबंधन सरकार की आलोचना की. वह कृषि से जुड़े विभिन्न मुद्दों के हल के लिए कई विभागों के अधिकारियों के मंच विशेष कृषि कैबिनेट का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की 80 प्रतिशत से ज्यादा आबादी खेती पर निर्भर है और नीतीश सरकार उस पर ध्यान नहीं दे रही है.