प्रदेश के सभी जिलों में 51 से 85 मिलीमीटर हुई बारिश
पटना : मंगलवार को झमाझम बारिश से बिहार का चप्पा-चप्पा गीला हो गया. सूबे में 51 से 85 मिलीमीटर तक बारिश हुई. शहरी क्षेत्र में भले ही बारिश और जलजमाव से लोग परेशान रहें, किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट लौट आयी. केंद्रीय जल आयोग ने बुधवार को भी उत्तर व दक्षिण […]
पटना : मंगलवार को झमाझम बारिश से बिहार का चप्पा-चप्पा गीला हो गया. सूबे में 51 से 85 मिलीमीटर तक बारिश हुई. शहरी क्षेत्र में भले ही बारिश और जलजमाव से लोग परेशान रहें, किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट लौट आयी. केंद्रीय जल आयोग ने बुधवार को भी उत्तर व दक्षिण बिहार में झमाझम बारिश होने की संभावना जतायी है.
लगातार बारिश से बिहार की प्रमुख नदियों के जल स्तर में वृद्धि हुई है, हालांकि सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे हैं. सिर्फ बागमती का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. बागमती खतरे के निशान से आठ सेमी नीचे बह रही है. गंडक 90, अधवारा 55, कमला-बलान 63 और कोसी खतरे के निशान से 23 सेमी नीचे बह रही थी. केंद्रीय जल आयोग ने 24 घंटे में सभी नदियों के जल स्तर में आठ से 20 सेंटीमीटर कमी आने की संभावना जतायी है.
एक नजर
शहर तापमान बारिश
पटना 28.6,24.5 56.3
गया 31.4,25.8 91.4
भागलपुर 27.7,24.4 76.1
पूर्णिया 30.7,24.2 17.8