इस बार उपभोक्ता चूक गये, तो उन्हें भविष्य में सब्सिडी नहीं मिल पायेगी. ऐसे में आप अपने गैस वितरक और बैंक खाते को बिना समय गंवाये आधार नंबर से लिंक करा लें.
पूरे सूबे में एलपीजी के लगभग दस हजार से अधिक एलपीजी वितरक हैं. प्रसाद इंडेन सर्विस के प्रमुख गगन भूषण प्रसाद ने बताया कि एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए यह आखिरी मौका है. इसके लिए उपभोक्ताओं को अपनी गैस एजेंसी के पास जाकर अपना एलपीजी आधार लिंकिंग फॉर्म जमा करा सकते हैं. इसके अलावा उपभोक्ता घर बैठे भी ऑनलाइन अपने एलपीजी उपभोक्ता नंबर को आधार नंबर से भी लिंक करा सकते हैं.